संकल्प लें और योग को घर-घर पहुंचाएं:मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा 
 

Take a pledge and spread yoga to every home: Chief Secretary Durga Shankar Mishra
Take a pledge and spread yoga to every home: Chief Secretary Durga Shankar Mishra
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।आज दिनांक 16 जून प्रातः कालीन 6:00 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में भारतीय आदर्श योग संस्थान ने  मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास किया
साथ में योग के मूल गुण रहस्य को समझा और उन्होंने अपने भाषण में कहा कि योग को घर-घर पहुंचाने का काम प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है जिसे योग से लगाओ और प्रेम है वह अपने  सभी  इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए अपने को चुन सकता है। संकल्प लें और योग को घर-घर पहुंचाएं।मंच का संचालन सचिव राजकुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्र ने की और समस्त योग परिवार इसमें सम्मिलित हुआ।

Share this story