जानकीपुरम थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्जनपदीय 02 शातिर टप्पबाजों को गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण
थाना दुबग्गा लखनऊ 2- मकदूम अली पुत्र स्वर्गीय कल्लन निवासी ग्राम खुलैनी थाना बछरावा जनपद रायबरेली हाल पता प्लाट नं0 398/12 शान पठान पुत्र स्व० सहाबुल हक का मकान इज्जतनगर थाना दुबग्गा लखनऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टप्पेबाजी के 33500/- रूपये नगद, 01 अदद मोटरसाईकिल पल्सर रंग काला व एक अदद मोटरसाइकिल हीरो आई स्मार्ट, 03 अदद पीली धातु का रिंग व 02 अदद सफेद धातु का रिंग तथा 02 अदद सफेद धातु का छोटे बच्चो का पायल, 01 अदद परिवहन विभाग से प्राप्त मोटरसाइकिल के आगे का नम्बर प्लेट UP32KY6529 व 27 अदद आधार कार्ड व 12 अदद निर्वाचन कार्ड व 03 अदद डीएल, 01 अदद पैन कार्ड, 02 अदद मोबाइल फोन 01 अदद गहने का वजन करने का मशीन बरामद कर थाना जानकीपुरम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 151/2024 धारा 406/420/411/413/467/468/471 IPC आईपीसी थाना जानकीपुरम लखनऊ, व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों में पंजीकृत अन्य (04 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रयुक्त की जाने वाली दो अदद मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने कहा कि दिनांक 05.06.2024 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार वर्मा, उ0नि0 सौरभ कुमार, उ0नि0 मुकुल आनन्द, उ0नि0 अभिषेक सिंह के साथ थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन रोकथाम अपराध एवं जनपद में हो रहे टप्पेबाजी की घटनाओं को करने वाले व्यक्तियों की तलाश व पतारसी सुरागरसी में मामूर होकर कूड़ा चौराहा दुबग्गा क्षेत्र पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि ओरो सिटी थाना जानकीपुरम में घटना कारित करने के पहले सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से दुबग्गा क्षेत्र से आते हुये दिखाई दिये जाने के कारण, मैं उपनिरीक्षक मय हमराही कर्मचारीगण के कूड़ा चौराहा दुबग्गा क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी में मामूर था कि दुबग्गा की तरफ से कूड़ा चौराहे की तरफ आते हुये
एक पल्सर मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति दिखाई दिये। नजदीक आने पर रोकने का ईशारा किया गया तो वाहन चालक बरावन कला कस्बा में बाये तरफ मेन रोड से मुड़ने की कोशिश किया तो कीचड़ होने के कारण मोड़ पर मोटरसाइकिल सहित फिसलकर गिर पड़ा जिसे हम पुलिस वाले तत्काल मौके पर मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति को उठाया एवं मोटरसाइकिल को साइड में खड़ा किया। गिरे हुए व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मकदूम अली पुत्र स्वर्गीय कल्लन निवासी ग्राम खुलैनी थाना बछरावा जनपद रायबरेली हाल पता प्लाट नं0 398/12 शान पठान पुत्र स्व० सहाबुल हक का मकान इज्जतनगर थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 55 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद कैश पुत्र मकदूम अली निवासी उपरोक्त उम्र करीब 30 वर्ष बताया। दोनो से भागने के कारण पूछा गया तो बताया
कि साहब हम लोगो का टप्पेबाजी का एक गैंग है जिसमें चार पाँच लोग है, हम सभी रिश्तेदार है। हम लोगो के पास तीन मोटरसाईकिले है जिस पर हम लोग रजिस्ट्रेशन की कूटरचना करके परिवहन विभाग के मूल नम्बर प्लेट को बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घटना कारित करते है। तीनो गाडियो से हम लोग शहर में घूमकर एकान्त में बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को देखकर उनसे बातचीत करते है बातचीत करते हुए उन्हे विश्वास में लेकर घुटने का दर्द, कमर का दर्द, अन्य बीमारियों के उपचार बताते है तथा जो गहना पहने रहती है उस गहना को उतरवा लेते है तथा बताते है
कि इसमें एक दवा लगा देंगे जिसे ले जाकर अपने घर में गहने को धोकर इस पानी को दर्द वाले स्थान पर मालिस करेगी तो ठीक हो जायेगा। जब महिलाएं गहना उतारकर देती है तो उसे एक कागज में लपेट देते है तथा पलक झपकते ही गहना वाला कागज रख लेते है तथा उसके बदले दूसरा कागज जिसमें पहले से कंकड, गिट्टी लपेटे रहते है दे देते है। इस प्रकार से महिलाओं को छलपूर्वक मूर्ख बनाकर उनका गहना ले लेते है। इस प्रकार हम लोगो उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो में अपराध कारित किये गये है तथा हम लोग टप्पेबाजी के लिए इस नम्बर प्लेट को उतारकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर टप्पेबाजी करते है जिससे गाड़ी का सही नम्बर किसी को पता न चले, पीछे के नम्बर प्लेट पर हम लोग झोला लगा देते है जिससे पीछे का नम्बर प्लेट पूरी तरह से छिप जाती है।
आधार कार्ड एवं पैन कार्ड व डीएल के बारे में अभियुक्त मकदूम अली से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम लोग अलग-अलग नाम पते के कूटरचित कर अपना फोटो लगाकर आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनवाया हूँ। क्योकि जब हम लोग बाहर अपराध करने जाते है तो होटल में रुकते है जिसमें पहचान हेतु फर्जी आधार कार्ड लगाते है जिससे कि अपराध करने के पश्चात आधार कार्ड से पकड़े न जा सके और पहचान न हो सके। अभियुक्तगण उपरोक्त को कूड़ा चौराहा दुबम्गा क्षेत्र में जेटा माल रोड के पास थाना क्षेत्र दुबग्गा लखनऊ से समय करीब 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग टप्पबाजी से प्राप्त ज्वैलरी को अजय नाम के व्यक्ति जोकि अजय ज्वैलर्स बछरावा रायबरेली को सस्ते दाम पर बेच देते थे। अजय ज्वैलर्स की दुकान पर माल मुकदमाती बरामदगी करने हेतु पहुँचे तो वांछित अभियुक्त अजय कुमार सोनी पुत्र स्व० शत्रुहन लाल सोनी निवासी ग्राम ओमनगर कालोनी थाना बछरावा जनपद रायबरेली मूल निवासी तमनपुर सेहगो थाना बछरावा रायबरेली मौके से फरार हो गया और अपना मोबाइल
बन्द कर लिया।