आरोपी वांछित अभियुक्त अनिल कुमार खन्ना किया गया गिरफ्तार

Accused wanted accused Anil Kumar Khanna arrested
 
Accused wanted accused Anil Kumar Khanna arrested
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। ई०ओ०डब्लू० मेरठ सेक्टर द्वारा सम्पादित की जा रही विवेचना से सम्बन्धित अभियोग के रेड कॉर्नर नोटिस शुदा वांछित अभियुक्त अनिल कुमार खन्ना, तत्कालीन सहायक प्रबन्धक, (टेक्निकल) उ०प्र० वित्तीय निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, नोएडा की इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नई दिल्ली से दिनांक 29.07.2024 को हुई गिरफ्तारी के सम्बन्ध में डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि


दुर्गा वायर एण्ड फिलामेन्ट प्रा०लि०, ग्रेटर नोएडा, गोतमबुद्ध नगर के प्रमोटरों द्वारा पूर्व नियोजित आपराधिक षडयन्त्र कर उ०प्र० वित्तीय निगम, क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा से कुल 37,05,000/- (सैतीश लाख पांच हजार रुपये) शॉट टर्म लोन लेने तथा उक्त फर्म के प्रॉपराइटर पंकज खन्ना तथा उ०प्र० वित्तीय निगम के तत्कालीन सहायक प्रबन्धक अनिल कुमार खन्ना के साथ दुरभिसंधि कर गबन किये जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0-118/98 धारा 406/419/420/467/468/471 भा०द०वि० थान सूरजपुर ग्रेटर नोएडा मे पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17.07.2000 ई0ओ0डब्लू० को हस्तान्तरित की गई।


उक्त अभियोग से सम्बन्धित आरोपी वांछित अभियुक्त अनिल कुमार खन्ना पुत्र के०बी० खन्ना स्थाई पता-एम-21, साकेत मन्दिर मार्ग, दिल्ली 110017, हाल निवासी-1088 वेस्ट मिनिस्ट्री एवेन्यू डिक्सहील्स रोड-11746, न्यूयॉर्क, यू०एस०ए० (USA) की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 21.06.2017 को उक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया था।

दिनांक 29.07.2024 को अभियुक्त अनिल कुमार खन्ना उपरोक्त को इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली पर ज्यूरिक (स्विटजरलैण्ड) से भारत आने पर रोका गया। उक्त एयरपोर्ट के अधिकारियों से उक्त आशय की सूचना प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ई०ओ०डब्लू० मेरठ सेक्टर द्वारा अभियोग की विवेचक / नीतू राणा के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा विधिक औपचारिकताएं पूर्ण कर दिनांक 29.07.2024 को ही अभियुक्त अनिल कुमार खन्ना का मा० न्यायालय से 14 दिवस रिमाण्ड स्वीकृत कराते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार गौतमबुद्धनगर भेज दिया गया।

Tags