अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम ने बांग्लादेश में हो रहे  हिन्दुओं के नरसंहार पर अपना विरोध दर्ज कराया

All India Ex-Servicemen Service Council Ayodhya Dham registered its protest against the genocide of Hindus in Bangladesh
All India Ex-Servicemen Service Council Ayodhya Dham registered its protest against the genocide of Hindus in Bangladesh
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। मेजर बी एस तोमर ने बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या के पूर्व सैनिकों ने बांग्लादेश में हो रहे निरपराध हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की एवं अपना विरोध दर्ज किया । परिषद के पूर्व सैनिकों ने बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह जी से परिषद ने मांग करते हुए देश के मीडिया और पत्रकारों से आग्रह पूर्वक कहा कि निरपराध हिंदुओं का संघार होना मानवता के विरुद्ध है इसका विरोध करना चाहिए और भारत सरकार को इसके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। पूर्व सैनिक परिषद अयोध्या धाम के सैनिकों ने रक्षा मंत्री सहित अयोध्या के  अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक से मांग की कि आप बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के संघार पर एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देकर  उनसे आग्रह करें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को तत्काल बन्द कराने हेतु कठोर कार्यवाही करें ।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक ने सभी पूर्व सैनिकों  को आश्वासन दिया और बोलते हुए बताया कि पूरा भारतीय जनमानस इस हिंदू नरसंहार से दुखी है  भारत सरकार अपने स्तर पर तमाम प्रकार के प्रयास कर रही है हम लोग भी प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अनेक मानवाधिकार संगठनों को पत्र लिखकर इस विषय में अपना विरोध दर्ज कराएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान चलाकर के बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार के विरोध में पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से मिलेगा और इस विषय पर अपनी बात रखेगा ।

इस विषय पर अनेक भूतपूर्व सैनिकों ने अपना विषय रखा जिसमें मुख्य रूप से कैप्टन जेपी द्विवेदी कैप्टन के के तिवारी सूबेदार मेजर बालेंद्र भूषण मिश्रा नायब सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा हवलदार विजय जयसवाल कैप्टन बीके सिंह सूबेदार मेजर महेंद्र कुमार दुबे सूबेदार मेजर कैप्टन एसपी दुबे कैप्टन कृष्ण कुमार तिवारी हवलदार विवेक सिंह हवलदार सिद्धनाथ सिंह नायब सूबेदार सुरेंद्र प्रताप सिंह सूबेदार अनिल सिंह हवलदार राम रतन तिवारी सूबेदार शत्रुघ्न सिंह सूबेदार गिरीश सिंह ऑ कैप्टन हरिशंकर पांडे आन सुबेदार मेजर वी के द्विवेदी कैप्टन हरिशंकर उपाध्याय कैप्टन विजय सिंह पेंटी अफसर वीन्देश्वरी प्रसाद पांडे नीलकंठ पांडे श्याम गिरी राधेश्याम दुबे कैप्टन रमाकांत त्रिपाठी संजय द्विवेदी सूबेदार कपिल देव सिंह कैप्टन रमा निवास तिवारी कैप्टन ओमप्रकाश शर्मा कैप्टन पारस पांडे कैप्टन हनुमान दत्त मिश्रा पवन कुमार यादव सहित अनेक भूतपूर्व सैनिकों ने अपना विरोध दर्ज कराया।

Share this story