क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित अटल रन को ओलंपिक पदक विजेता हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और पदमश्री सुधा सिंह, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने किया फ्लैग आफ

Organised by Krida Bharati, the Atal Run was flagged off by Olympic medallist hockey player Lalit Upadhyay and Padmashri Sudha Singh, and RSS state pracharak Kaushal ji.
Organised by Krida Bharati, the Atal Run was flagged off by Olympic medallist hockey player Lalit Upadhyay and Padmashri Sudha Singh, and RSS state pracharak Kaushal ji.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। खेल से चरित्र और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण सूत्र वाक्य को लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बच्चे,बूढ़े और जवानों ने लखनऊ की सड़कों पर खूब दौड़ लगाई।  उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारतीय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष पर 1090 चौराहा गोमतीनगर पर अटल रन का आयोजन किया। इसमें भारी संख्या में खिलाड़ियों,आमजन और प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया। 

पुरुषों में इस्लाम अली, महिलाओं में डिम्पल सिंह, जूनियर पुरुषों में इंद्रजीत और जूनियर महिलाओं में प्रीति यादव सबको पछाड़ते हुए चैंपियन बने। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, ओलंपियन हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय एवं एथलीट पद्मश्री सुधा सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

सुबह से ही जुटने लगे थे प्रतिभागी

दौड़ में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही प्रतिभागी 1090 चौराहा पर ठण्ड में इकट्ठा होने लगे थे। इनमें स्पोर्ट्स कालेज, स्पोट्स् हास्टल, साई सेंटर, पीएसी, सेना, अर्धसैनिक बलों, स्कूल-कालेज के विद्यार्थी समेत भारी संख्या में आमजन जुटे। पूरे चौराहे पर नीली और नारंगी रंग की टी-शर्ट पहने लोग ही नजर आ रहे थे। इनको वार्मअप कराने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए इण्डियन आइडल ख्याति प्राप्त गायक कुलदीप सिंह एक से एक गीत सुनाए। साथ ही इंटेन्स फिटनेस जोन के ट्रेनरों ने जुम्बा कराकर खिलाड़ियों को वार्मअप कराया।


कई हस्तियों ने किया फ्लैग आफ

पांच वर्गों में आयोजित इस दौड़ का फ्लैग आफ कई हस्तियों ने किया। इनमें टोक्यो और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता हाकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय, ओलंपियन एवं पद्मश्री सुधा सिंह, आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल जी, युवा भाजपा नेता नीरज सिंह, एमएलसी एवं उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती लखनऊ महानगर के अध्यक्ष एवं सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल, साहस स्पोर्ट्स की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई हैं।

डिम्पल, इस्लाम, इंद्रजीत और प्रीति बने चैंपियन

महिलाओं की आठ किलोमीटर दौड़ में अंतरराष्ट्रीय एथलीट रेलवे की डिम्पल सिंह ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इस स्पर्धा को पूरा करने में 29.09 सेकंड का समय दर्ज किया। दूसरे स्थान पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम की सुष्मिता यादव और तीसरे स्थान पर इसी स्टेडियम की आएशा वर्मा रहीं। जूनियर महिलाओं की पांच किलोमीटर दौड़ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की एथलीटों का दबदबा रहा। प्रीति यादव ने 22 मिनट 55 सेंकड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रचना मौर्या और तीसरे स्थन पर आयुषी यादव रहीं।

वहीं पुरुषों की आठ किलोमीटर दौड़ में पूर्वोत्तर रेलवे के इस्लाम अली ने बाजी मारी। उन्होंने 22 मिनट 52 सेकंड का समय निकालकर पर पहला स्थान हासिल किया। रवि कुमार पाल दूसरे और अंतरराष्ट्रीय एथलीट शाहरुख खान तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर पुरुषों की आठ किलोमीटर दौड़ में इंद्रीजत अव्वल रहे। उन्होंने यह दौड़ 17.32.10  सेकंड में पूरी की। दिवाकर दूसरे और जतिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 
इन मार्गों के गुजरी दौड़

पुरुषों वर्ग की दौड़ 1090 चौराहा से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, ताज होटल, अम्बेडकर स्मारक चौराहा, सीएमएस, एसआरएस माल, दयाल पैराडाइज होते हुए जनेश्वर पार्क चौराहा से मुड़कर इसी मार्ग से वापस 1090 चौराहा पर समाप्त हुई। इसी तरह जूनियर वर्ग की दौड़ 1090 चौराहा से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, ताज होटल, अम्बेडकर स्मारक चौराहा, सहारा शहर होते हुए नीरज चौक से मुड़कर इसी मार्ग से वापस 1090 चौराहा पर समाप्त हुई।

परिणामः

महिला ओपेन वर्ग- 1- डिम्पल सिंह (रेलवे), 2- सुष्मिता यादव, 3- आएशा वर्मा, 4- आशा पाल, 5- मोहिनी यादव (सभी केडी सिंह बाबू स्टेडियम), 6- नंदिनी ( चौक स्टेडियम)।

पुरुष ओपेन वर्ग- इस्लाम अली (पूर्वोत्तर रेलवे), 2- रवि कुमार पाल, 3- शाहरुख खान (स्पोर्ट्स कालेज), 4- राहुल कुमार, 5- पंकज यादव, 6- मो. जावेद अली (स्पोर्ट्स कालेज)।

जूनियर महिला वर्ग- 1- प्रीति यादव, 2- रचना मौर्या, 3- आयुषी यादव, 4- कोमल यादव, 5- मितुषी गंगवार, 6- पायल गुप्ता।

जूनियर पुरुष वर्ग- 1- इंद्रजीत, 2- दिवाकर, 3- जतिन कुमार, 4- अनिकेत कुमार, 5- कृष्णा, 6- सत्यम पाल।

कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा भारती के लखनऊ महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।

Share this story