धार्मिक भजनों पर हुए नृत्य को देख दर्शक भाव विभोर
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। हरदोई में शाहाबाद कस्बे के राम वाटिका मैदान में चल रहे श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन शाम को मेहमान कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों पर मनमोहक नृत्य देखकर दर्शक भाव विभोर दिखाई दिए।
धार्मिक नृत्य संध्या में मां काली,हनुमान जी महाराज और भोलेनाथ की आकर्षक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।कस्बे के राम वाटिका मैदान में श्री गणेश जी उत्सव मंडल द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन काशी के पुरोहितों द्वारा गणेश जी का विशेष पूजन किया गया आयोजकों ने गणेश जी की आरती कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया।गणेश महोत्सव में प्रतिदिन भक्तों की संख्या बढ़ रही है जिससे आयोजक मंडल उत्साहित है।तीसरे दिन शाम को लखनऊ के कुशल ब्राह्मणों द्वारा गणेश जी का संध्या पूजन कर आरती करवाई गई
आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।शाम को होने वाले धार्मिक नृत्य संध्या और मनमोहक झांकियों के प्रति मोहवश भक्त समय से पहले ही पंडाल पहुंचना शुरू हो गए थे।श्री बाला जी ग्रुप के द्वारा धार्मिक नृत्य संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसमे विभिन्न धार्मिक भजनों पर मेहमान कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मां महाकाली,भोलेनाथ और हनुमान जी सहित विभिन्न मनमोहक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।इस अवसर पर आयोजक मंडल के प्रकाश चंद्र रस्तोगी,विश्वनाथ बाजपेई,अनिल मराठा,रमन गुप्ता,पंकज गुप्ता,दीपक वर्मा,रमेश गायकवाड,बलराम रस्तोगी,वैभव मिश्रा,मोहित,यश वर्मा सहित सभी कार्यकर्ता परिवार सहित उपस्थित रहे।