मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण चौपाल में संबंधित विभागों से एक सप्ताह में शिकायतों का समाधान करने के दिये निर्देश

Chief Development Officer directed the concerned departments in the rural chaupal to resolve the complaints within a week
Chief Development Officer directed the concerned departments in the rural chaupal to resolve the complaints within a week
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा ग्राम पंचायत मंसूरनगर विकास खण्ड पिहानी में आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया गया ।  ग्रामीण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाआंे का लाभ वास्वतिवक रूप से प्राप्त हो रहा है,

अथवा नहीं इसकी पुष्टि जनसामान्य से की गयी । ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में निर्मित रोड जर्जर होने की शिकायत करते हुए उसे ठीक कराये जाने का अनुरोध किया गया। कुछ ग्रामीणों द्वारा विद्युत सप्लाई अनियमित रहने एवं अधिक बिल आने की शिकायत करते हुए उसके निस्तारण का अनुरोध किया गया। ग्रामवासी एपी पुत्र लक्ष्मन द्वारा चकरोड के गाटा संख्या-743, गिरीश कुमार पुत्र जंग बहादूर एवं संतोष मिश्रा पुत्र राजित मिश्रा द्वारा चकरोड के गाटा संख्या-786 पर अवैध कब्जा होने की शिकायत की गयी । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों से एक सप्ताह में शिकायतों का समाधान कराते हुए अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। दो महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया

कि उनके पास राशन कार्ड है, परन्तु उन्हें राशन प्राप्त नहीं होता है। ग्राम सभा की अधिक आबादी के सापेक्ष 01 कोटे को देखते हुए कम से कम दो कोटे बनाये जाने का अनरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी शाहाबाद को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्रामीण चौपाल मे अवर अभियंता, विद्युत एवं अवर अभियंत जल निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारी चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवर अभियंता, विद्युत अवर अभियंता, जल निगम एवं पंकज पाल, लेखपाल के वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। चौपाल कार्यक्रम के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर0आर0सी0 सेन्टर मंसूरनगर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय आर0आर0सी0 सेन्टर निर्माणाधीन अधूरा पाया गया परिसर में पानी भरा हुआ था वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं था। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसी तरह अस्थायी गौ आश्रय स्थल मंसूरनगर में भी निर्मित कराये गये वर्मी कम्पोस्ट मानक के अनुरूप न बनाकर खाद के गढडे की तरह उनमें गोबर एवं कूडा भरा हुआ था। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर0आर0सी0 सेन्टर का विधिवत संचालन होने, अस्थायी गौ आश्रय स्थल में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण मानक के अनुरूप होने तक रिजवान अली, ग्राम विकास विकास अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये गये। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी, पिहानी अरूण कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। चौपाल एवं निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0 के0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, पिहानी, चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।

Share this story