प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जो विकास के आयाम स्थापित किए हैं, वे मील का पत्थर साबित हो रहे हैं:नवीन जैन

The dimensions of development established by Prime Minister Modi in the country are proving to be milestones: Naveen Jain
The dimensions of development established by Prime Minister Modi in the country are proving to be milestones: Naveen Jain
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा सांडी में आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा के सांसद नवीन जैन ने कहा कि कहा कि व्यापारी हमेशा ही भाजपा के साथ रहा है और इस बार भी पूरे दम खम से भाजपा के ही साथ है। यह चुनाव सिर्फ एक सांसद को चुनने का ही नहीं है बल्कि अपने राष्ट्र को बुलंदियों पर ले जाने के लिए हो रहा है।


व्यापारियों को संबोधित करते हुए श्री जैन ने कहा कि कहा कि लोकसभा चुनावों का प्रचार जारी है। हमें प्रचार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़नी है।हरदोई लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार जय प्रकाश रावत की जीत का आंकड़ा बढ़ाने के लिए सभी व्यापारी, कार्यकर्ता मजबूती से काम करें। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जो विकास के आयाम स्थापित किए हैं, वे मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। देश से भय, भूख, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। विदेशों में भारत की साख बढ़ाई है। हमें भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जी-जान से जुटकर काम करना है।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ हरदोई के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता जी के संयोजन में हुए व्यापारी सम्मेलन की अध्यक्षता  भाजपा नेता  राजाराम कुशवाहा  पूर्व चेयरमैन सांडी जी ने की। विशिष्ट् अतिथि विधायक श्री प्रभाष कुमार जी रहें। 
इसके अलावा सम्मेलन में चेयरमैन  रामजी गुप्ता, लोकसभा संयोजक प्रीतेश  ,  खुशीराम यादव विधानसभा प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख  अनिल राजपूत, जिला सह संयोजक  संदीप  गुप्ता,जिला सह संयोजक हरेकृष्ण गुप्ता पूर्व सभासद, मंडल अध्यक्ष विजय शंकर, श्याम जी शर्मा एवं युवा भाजपा नेता कुलदीप सिंह, रमाकांत मौर्य , रचित गुप्ता , आजाद सिंह,प्रत्यूष गुप्ता, अमन गुप्ता, सत्यकिशोर राजपूत, श्रीमती नीशु गुप्ता, निधीश अग्निहोत्री, डॉ कुलदीप गुप्ता बूथ अध्यक्ष पेंग, सुरजीत गुप्ता मंडल संयोजक सुरसा, पूर्व प्रधान मलिहामऊ दिनेश गुप्ता पप्पू, सुरेंद्र गुप्ता गल्ला मंडी, अरुण गुप्ता राज उद्योग व्यापार संगठन, गौरव ठाकुर आदि सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन  राजीव पाठक  ने किया!

Share this story