4 जनवरी से 13 जनवरी तक लगेगी भव्य प्रदर्शनी

Grand exhibition will be held from January 4 to January 13
 
Grand exhibition will be held from January 4 to January 13

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय )।फेफना (बलिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार की धर्मपत्नी श्यामा देवी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को फेफना में जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया गया। वहीं, बलेजी, नवादा मोड़ समेत अन्य गांवों में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने गरीबों एवं असहायों में कंबल वितरित किया। कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। 

इसे मूल मंत्र मानकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर शामिल होना चाहिए। कड़ाके की ठंड में समाज के सभी सामर्थ्यवान लोगों को इस तरह के कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। इसके पहले गड़वार स्थित प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के आवास पर श्यामा देवी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्त, पियूष कुमार, प्रखर, प्रशांत कुमार, नवीन कुमार गुप्त, विजय, डंपू, आरूष आदि मौजूद रहे।

Tags