मूर्ति स्थापना की भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकली,श्याम धुन पर झूमे श्रद्धालु

महावीर मंदिर परिसर में पहुंची।शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा नगर ही भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुगण श्याम धूम पर जमकर झूम उठे।यात्रा में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।शोभा यात्रा में सम्मिलित झाकियां श्रद्धा का केंद्र बनी रही।शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे विभिन्न रंगों से सुसज्जित निशान धारण किए श्रद्धालु भक्ति की छठा बिखेर रहे थे।मूर्तियों को स्थापना स्थल पर लाकर आचार्यों द्वारा पूजा अर्चना के बाद विधिविधान से उनकी स्थापना की गई।शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।इस मौके पर गणेश अरोड़ा, सर्वेश गुप्ता,बंदना गुप्ता,दिलीप गुप्ता,विजय,राकेश गुप्ता मंगू,सुरेश गुप्ता,जगदीश अरोड़ा,आलोक पाठक,रितेश गुप्ता,अमित त्रिपाठी रिंकू,गुड्डन,दिनेश,रोहित गुप्ता,रवि गुप्ता,अंकित,संचित,लालू सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।