मूर्ति स्थापना की भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकली,श्याम धुन पर झूमे श्रद्धालु

The grand procession of the idol installation was taken out with great pomp, devotees danced to the Shyam tune
 
The grand procession of the idol installation was taken out with great pomp, devotees danced to the Shyam tune
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  श्री खाटू श्याम,करोली बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को श्री श्याम खाटू श्याम,करोली बाबा और सालासर महाराज की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा हेतु नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर पालिका से शुरू होकर नगर के घास मंडी तिराहा,घंटाघर मार्ग,चौक और बालाजी मंदिर होते हुए नगर भ्रमण करते हुए

महावीर मंदिर परिसर में पहुंची।शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा नगर ही भक्तिमय हो गया और श्रद्धालुगण श्याम धूम पर जमकर झूम उठे।यात्रा में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।शोभा यात्रा में सम्मिलित झाकियां श्रद्धा का केंद्र बनी रही।शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे विभिन्न रंगों से सुसज्जित निशान धारण किए श्रद्धालु भक्ति की छठा बिखेर रहे थे।मूर्तियों को स्थापना स्थल पर लाकर आचार्यों द्वारा पूजा अर्चना के बाद विधिविधान से उनकी स्थापना की गई।शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।इस मौके पर गणेश अरोड़ा, सर्वेश गुप्ता,बंदना गुप्ता,दिलीप गुप्ता,विजय,राकेश गुप्ता मंगू,सुरेश गुप्ता,जगदीश अरोड़ा,आलोक पाठक,रितेश गुप्ता,अमित त्रिपाठी रिंकू,गुड्डन,दिनेश,रोहित गुप्ता,रवि गुप्ता,अंकित,संचित,लालू सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Tags