थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार तथा उनके कब्जे से चोरी गये आभूषण (सफेद धातु के वजन 10.50 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रुपये) व नगद 14,000/- रुपये बरामद
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस०बी० शिरडकर द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी, प्रबल प्रताप सिंह व अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी अमित कुमावत के दिशा-निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह, के निकट पर्यवेक्षण मे सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड, कमिश्नरेट लखनऊ के नेतृत्व में डीसीपी (पूर्वी) व
थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 नफर शातिर नकबजन 1. जमाल उर्फ लालू पुत्र मो० फिरोज निवासी ग्राम नसनगुरी-1 गोराईमारी, थाना मानिकपुर जनपद बोगाईगांव, असम उम्र करीब 21 वर्ष व 2. चाँद बादशाह शेख पुत्र अमिरुल हक निवासी ग्राम नसनगुरी-1 गोराईमारी, थाना मानिकपुर जनपद बोगाईगांव, असम उम्र करीब 22 वर्ष को अभियुक्तों के घर के बगल से, थाना क्षेत्र मानिकपुर, जनपद बोगाईगांव, असम से गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशादेही पर चोरी गये आभूषण (सफेद धातु के वजन 10.50 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 09 लाख रुपये) को अभियुक्तगणों के घर के बगल खाली प्लाट में कूड़े के ढेर से तथा नगदी 14,000/- अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि कूटरचित कर अपना फोटो लगाकर आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड बनवाया हूँ। क्योकि जब हम लोग बाहर अपराध करने जाते है तो होटल में रुकते है जिसमें पहचान हेतु फर्जी आधार कार्ड लगाते है जिससे कि अपराध करने के पश्चात आधार कार्ड से पकड़े न जा सके और पहचान न हो सके।
अभियुक्तगण उपरोक्त को कूड़ा चौराहा दुबम्गा क्षेत्र में जेटा माल रोड के पास थाना क्षेत्र दुबग्गा लखनऊ से समय करीब 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग टप्पबाजी से प्राप्त ज्वैलरी को अजय नाम के व्यक्ति जोकि अजय ज्वैलर्स बछरावा रायबरेली को सस्ते दाम पर बेच देते थे। अजय ज्वैलर्स की दुकान पर माल मुकदमाती बरामदगी करने हेतु पहुँचे तो वांछित अभियुक्त अजय कुमार सोनी पुत्र स्व० शत्रुहन लाल सोनी निवासी ग्राम ओमनगर कालोनी थाना बछरावा जनपद रायबरेली मूल निवासी तमनपुर सेहगो थाना बछरावा रायबरेली मौके से फरार हो गया और अपना मोबाइल
बन्द कर लिया।