आनलाइन आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 30.06.2024 से बढ़ा कर 05.07.2024 कर दिया गया है
प्रवेश परीक्षा की तिथियों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । प्रवेश परीक्षा पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार दिनांक 11.07.2024 से ही संपादित होगी ।
स्नातक पाठ्यक्रमों का आवदेन शुल्क निम्नानुसार है –
UG (General, OBC) 800/-
(SC,ST,PH) 400/-
UG Professional (BBA,BCA) (General, OBC) 1000/-
(SC,ST,PH) 500/-
D.Pharma. (General, OBC) 1000/-
(SC,ST,PH) 500/-
B.El.Ed. (General, OBC) 1600/-
(SC,ST,PH) 800/-
स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्क्रमों के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में लगभग 4250 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। इसके साथ ही जो महाविद्यालय केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होगें उनके महाविद्यालय की सीटों का भी प्रवेश विश्वविद्यालय के आनलाइन माध्यम से ही किया जायेगा। केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने की प्रक्रिया गत वर्ष की भांति ही रहेगी।
विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सीटों का विवरण निम्न है-
Course Seats
B.A 1350
B.Sc(Bio) 280
B.Sc(Math) 470
B.Com. (Hons) 180
B.Com. (NEP) 4 YEAR PROGRAMME 450
B.Com.(SF) (NEP) 4 YEAR PROGRAMME 240
LL.B. (Integrated Five Years) 160
BCA 120
BBA 300
BBA (Tourism) 60
D Pharm 60
B.A./ B.Sc. Yoga 60
B.Voc. (Renewable Energy) 25
Shastri
Bachelors of Visual Art (Painting):
Painting (Regular )18
Painng (Self Finance )14
Bachelors of Visual Art (Applied Art)
Applied Art (Regular ) 18
Applied Art (Self Finance )14
Bachelors of Visual Art (Sculpture
Sculpture (Regular ) 14
Sculpture (Self Finance ) 5
B.F.A. in Texle Design
Texle Design (Self Finance ) 10
जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है उन्हे सर्वप्रथम LURN का पंजीकरण करना अनिवार्य होगा, इसके उपरान्त ही वह अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय के आनलाइन प्रवेश फार्म को भर पायेगा। LURN लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उससे सम्बद्ध महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।
अभ्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया संबंधी समस्त विवरण एवं प्रक्रिया की जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के Admission Page के UG एवं PG प्रोग्राम के लिंक पर जा के देख सकते है।
Admission form अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी भर सकते हैं।
1.फार्म भरने के पूर्व Admission पेज पर अंकित निर्देशों एवं UG एवं PG के Admission Brochure को अवश्य पढ़ लें।
2.अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कापी 50 kb के अंदर हो।
3. Signature की स्कैन कापी 50kb के अंदर हो
4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 kb के अंतर्गत हो।
5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के
पहले दोबार फीस न जमा करे।
6. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न० 0522-4150500 पर प्रातः 10 से सायं 6 तक
संपर्क कर सकते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 से BA (NEP) के अन्तर्गत विषय चयन के ग्रुप को पुनर्निधारित कर दिया है। BA (NEP) के सम्पूर्ण विषयो को A से H तक के ग्रुप में बांटा गया है। कोई भी अभ्यर्थी जो लखनऊ विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध महाविद्यालय में BA (NEP) में प्रवेश लेता है उसे इन्ही ग्रुप में से विषय चयन करने होंगे।
विषयों एवं ग्रुप का विवरण निम्न लिखित है-
Group Subject
Group A
Hindi
Linguistics
Functional Hindi
Urdu
*Group B *
English
Mathematics
Functional Sanskrit
Sanskrit
*Group C *
Ancient Indian History
Asian Culture
History
Group D
Economics
Jyotir Vigyan
French
Arab Culture
Arabic
Persian
Group E
Geography
Home Science
Physical Education
Statistics
Philosophy
*Group F *
Political Science
Defence Studies
Public Administration
Travel & Tourism Management
*Group G *
Sociology
Social Work
Anthropology
Group H
Psychology
NCC
विषयों का चयन निम्न शर्तो के अधीन है-
1. प्रत्येक ग्रुप से एक ही विषय का चयन किया जा सकता है।
2. मेजर के रूप में आवंटित विषय को माइनर के रूप में नही लिया जा सकता है।
3. जिस ग्रुप में से मेजर विषय लिये गये है, उस ग्रुप से माइनर विषय नही लिया जा सकता है।
4. संख्यिकी विषय को माइनर के रूप से तभी लिया जायेगा, जब अभ्यार्थी ने मेजर के रूप में गणित विषय लिया हो।
5. संख्यिकी विषय के साथ गणित विषय लेना अनिवार्य है।