एनसीसी रीजनल ऑफिस की टीम विजयी रही
NCC Regional Office team was victorious
Tue, 3 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।मेसर्स एन सी सी लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा फ्रेंडली क्रिकेट मैच अपनी प्रोजेक्ट साइट्स एस डब्लू एस एम लखनऊ रूरल साईट, एयरपोर्ट लखनऊ साईट एवं रीजनल ऑफिस लखनऊ के बीच आयोजित किया गया।
आयोजन में श्री सतीश कुमार, सीनियर जी एम, निलेश मखीजा, जी एम एवं अन्य गडमान्य अधिकारियों की गौरवपूर्ण उपस्थिति एवं प्रोत्साहन रहा। बहुत ही रोमांचक मैचों के बाद एनसीसी रीजनल ऑफिस की टीम विजयी रही एवं ट्रॉफी की हक़दार बनी। ऐसे खेल प्रतिस्पर्धा में खेल भावना को बढ़ाते हैं। कंपनी आगे भी इस प्रकार के मैचों का आयोजन करेगी।