रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के नामांकन का लखनऊ व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने फूलों से स्वागत किया
Officials of Lucknow Trade Board welcomed the nomination of Defense Minister, Government of India and Lucknow MP Rajnath Singh with flowers.
Tue, 30 Apr 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).आज दिनांक 29अप्रैल 2024 दिन सोमवार को लखनऊ व्यापार मण्डल के द्वारा लखनऊ के लोकप्रिय सांसद मा. राजनाथ सिंह जी के नामांकन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन सेन्ट्रल बैंक हजरतगंज लखनऊ में किया गया।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि माननीय जी का स्वागत लखनऊ व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने फूलों से स्वागत किया और हजरगंज चैराहे से कैसरबाग तक लखनऊ व्यापार मण्डल की होल्डिंग लगायी गयी लखनऊ व्यापार मण्डल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने मा. राजनाथ सिंह जी के प्रस्तावक रहे।
नामांकन के जुलूस में जा रहे मा. उपमुख्यमंत्री जी ब्रजेश पाठक जी लखनऊ व्यापार मण्डल एवं अमरनाथ मिश्र का हृदय से आभार व्यक्त किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्र अनिल विरमानी किशनचन्द्र बम्बानी, विनोद पंजावी अनुराग मिश्र उमेश शर्मा, मनीष गुप्ता,श्याममूर्ति गुप्ता, महेश गुप्ता, नितिन जैन, भारत भूषण गुप्ता, लोकराम अग्रवाल, टी.एस. तनेजा, सतवीर सिंह राजू, के.के. मोदनवाल,अभिनव गुप्ता, अतुल त्रिपाठी, सकेत शर्मा राकेश छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।