कठिन परिश्रम से संंघर्ष के गुण विकसित होते हैं
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।खेलकूद से बच्चों में आपसी सामन्जस्य,नेतृत्व,स्वस्थ प्रतियोगिता और जब तक जीत न जाय तबतक कठिन परिश्रम से संंघर्ष के गुण विकसित होते हैं। जो जीवन में सफलता की कुंजी है। उक्त कथन डाॅ.शीर्षेन्दु शील "विपिन" जिलामन्त्री जन शिक्षा परिषद ,हरदोई ने कहे।विद्मा भारती जनशिक्षा परीषद, हरदोई द्वारा आयोजित जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता—2024का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन, पुष्पार्चन,सरस्वती वन्दना,ध्वजारोहण कर किया।
जिला प्रमुख देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि खेलकूद समारोह में जनपद में संचालित 34 सरस्वती शिशु मन्दिर तथा विद्मा मन्दिर के खिलाड़ी भैय्या और बहनो ने सहभागिता की। खेलकूद प्रभारी रमाशंकर जी,रामगोपाल जी तथा आनन्द विशारद ने शिशु वर्ग,बाल वर्ग,किशोर वर्ग तथा तरुण वर्ग की बालक व बालिकाओं की सभी प्रतियोगितायो को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया।
समापन समारोह में रणवीर सिंह सम्भाग निरीक्षक सीतापुर, श्री श्याम मनोहर जी सम्भाग हरदोई ने विजयी प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त को पुरस्कृत किया।
समारोह का संचालन रामशंकर मिश्र सह जिला प्रमुख ने किया ।
सम्भाग निरीक्षक श्याम मनोहर जी ने बताया कि प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन इसी परिसर पं. बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मन्दिर, अल्लीपुर, हरदोई में दिनांक 1,2 व 3 अक्टूबर 2024 को किया जा रहा है। जिसमें सीतापुर,लखीमपुर,बहराइच,गोण्डा,श्रावस्ती,रायबरेली आदि के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ी सहभाग करेगें।