वो कारण जिसने गौरव वासन को बाबा का ढाबा की मदद के लिए किया मजबूर

वो कारण जिसने गौरव वासन को बाबा का ढाबा की मदद के लिए किया मजबूर

National News Desk -चिलचिलाती गर्मी में बिना चप्पलों के ही जब एक आदमी खाना लोगों को खिलाता बर्तन धुलता जिसके तन पर कपड़े भी नही होते थे । एक बूढ़ी जो असहाय सी लेकिन लोगों को गर्म गर्म रोटियां बनाकर खिलाती थी जिससे उसका परिवार पल सके और एकही चारपाई पर 4 लोग सोते थे ।

यह कहानी बाबा के ढाबा कांता प्रसाद की नही एक ऐसे सख्स की है जिसने बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद की जिंदगी बदल देने वाले उस गौरव वासन की है जिसने अपने माँ बाप को इसी तरह से बचपन मे काम करते हुए देखा था । और यही कारण था कि गौरव ने इस स्तर पर जाकर कांता प्रसाद की मदद की थी जिसका खामियाजा उसको FIR से चुकाना पड़ा जब कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में FIR कर दिया था ।



गौरव वासन Bollywood Actor Govinda के साथ

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद की जिंदगी किस तरह से एक youtuber के वजह से बदल गई और जो सबके सामने रो रहा था उसने किस तरह से उस सख्स को रोने को मजबूर कर दिया जिसने उसकी जिंदगी बदल दी।

गौरव वासन youtuber की सोच ही बदल गई और उसका अब मानवता पर से विश्वास ही बदल गया । यहीं नहीँअब कोई भी किसी गरीब की मदद करने से पहले सौ बार सोचेगा जब उसके पास जिस के अकाउंट में आ गए उसके बाद ,बात करने का नजरिया ही बदल गया और जिंदगी बाबा के ढाबा कांता प्रसाद की बात तो उसने कहा कि हमने कभी Youtuber को बुलाया ही नहीं था और उसने खुद आकर के वीडियो बनाया उसके बाद में जब कांत प्रसाद की शिकायत पर Youtuber पर और उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी गई.



Gaurav Wasan गुरुद्वारे में Photo Credit Twitter

गौरव वासन पूरी तरीके से टूट चुका था और उसको सबसे बड़ा दुख इस बात का था कि उसने एक गरीब आदमी की मदद की और वही गरीब आदमी इस तरीके से बात कर रहा है कि उसने गौरव सावंत को ही गलत बताया इस बारे में रेडियो मिर्ची ने जब गौरव ने स्टूडियो में बात की गौरव वासन जो कहानी बताइए वाह लोगों को झकझोर देने वाली थी क्योंकि सारे लोगों का सोचना यह था कि आखिर में गौरव सावंत इस स्तर पर जाकर उसने मदद की साथ में जाकर बैंक में पैसे जमा कराएं तरह से इमोशनली जुड़ के बाबा के ढाबा के कांता प्रसाद की मदद करना और उसको हर तरीके से प्रोटेक्ट करना ।

इसके पीछे गौरव वासन का क्या स्वार्थ था ।इस बात का खुलासा किया और उसमें जो कहानी बताएं वह लोगों को झकझोर देने वाली थी और सावंत ने बताया कि उसके मां-बाप भी इसी तरीके से ढाबा लगाते थे उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वह किसी आदमी को रख सके और बर्तन तक खुद धुलते थे ,गौरव वासन ने बताया कि उसका बचपन बेहद गरीबी में बीता और उसके पिता के कपड़े फटे रहते थे और पैरों में चप्पल भी नहीं होते थे यही सब सोचकर उसने जब बाबा का ढाबा कांता प्रसाद को देखा तो उसको अपने वही पुराने दिन याद आ गए उसके माता-पिता इसी तरीके से चलाते थे और बेहद गर्मी में उसकी मां रोटी बनाती थी और उसके पिता बर्तन धुल सारी स्थितियों को उसने अपनी आंखों से देखा था और गरीबी को सहा था ।

Gaurav Wasan के बारे में बताते हुए उनके दोस्त इंडिया टुडे भेजो साथ में काम कर चुके हैं उन्होंने बताया कि गौरव भाषण एक अच्छे फूड ब्लॉगर हैं और इसके लिए उनको अवार्ड भी मिला हुआ है इंडिया टुडे में इन लोगों ने साथ में काम किया था और एक बहुत अच्छे जनरलिस्ट भी है गौरव भाषण उसके बाद में यह यूट्यूब पर बने।


उस दुख को देखते हुए गौरव वासन ने इस स्तर पर जाकर कांता प्रसाद की मदद की और यही नहीं जब उसके पास पैसे आने लगे तो उसने जाकर खुद बैंक में पैसे जमा करें जो कि उसके अकाउंट में जो भी कर रहे हैं गौरव सावंत ने बताया कि जो भी आरोप लगाए गए कांता प्रसाद के द्वारा कि मैंने अपने अकाउंट में पैसे मंगाने पूरी तरीके से गलत है और यही स्थिति रही तो लोग किसी भी गरीब की मदद करने से पहले सौ बार सोचेंगे ।

गौरव सावंत में रेडियो मिर्ची के माध्यम से बाबा का ढाबा नाम से जाने जाने वाले कांता प्रसाद से अपील की है कि वह इस तरह का व्यवहार बिल्कुल ना करें जिससे लोगों का मानवता पर से ही विश्वास उठ जाए .



Share this story