शोधार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की और अपने विचार साझा किये

Researchers discussed and shared their views on various areas
Researchers discussed and shared their views on various areas
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा एम.एड सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 7 मई 2024 से 12 मई 2024 तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय गये ।

इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम मे विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर अमिता बाजपेई एवं सह - प्राध्यापक अर्पणा गोडबोले भी विद्यार्थियों के साथ संरक्षक के रूप मे शामिल हुई।  सभी विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग का दौरा किया और विभाग द्वारा आयोजित एक ‘ परस्पर विचार विमर्श कार्यक्रम’ में भी भाग लिया। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर मनोज कुमार सक्सेना ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अमिता बाजपेई और सह - प्राध्यापक अर्पणा गोडबोले का स्वागत किया।

इस विषय विचार विमर्श कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के एम.एड के विद्यार्थियों और हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की और अपने विचार साझा किये। इस कार्यक्रम में भविष्य में दोनों विश्वविद्यालय के समझौता ज्ञापन के तहत छात्र विनिमय कार्यकम को और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया गया।लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का भी भ्रमण किया।इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक सांस्कृतिक भौगोलिक कृषि और धार्मिक क्षेत्रों के बारे में भी अध्ययन किया और ज्ञान प्राप्त किया।

Share this story