श्री राम कथा में शिव-पार्वती विवाह का अलौकिक प्रसंग, श्रद्धालुओं ने भक्ति में झूमकर किया स्वागत

The divine story of Shiva-Parvati marriage in Shri Ram Katha, devotees welcomed it with great enthusiasm
 
The divine story of Shiva-Parvati marriage in Shri Ram Katha, devotees welcomed it with great enthusiasm
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हरदोई के मंगलीपुरवा फाटक स्थित श्री राम जानकी हनुमत धाम में चल रही श्री राम कथा के दूसरे दिन भक्तों ने भक्ति में झूमकर शिव-पार्वती के विवाह के अद्भुत प्रसंग का आनंद लिया। व्यास पीठ पर विराजमान श्रीधाम अयोध्या से पधारे कथा व्यास सुखनंदन शरण महाराज का पंडाल में पहुंचने पर श्री दल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद यजमान अखिलेश सिंह ने व्यास पीठ का पूजन-अर्चन और महाराज जी का अभिनंदन किया।

द्वितीय दिवस के प्रसंग में महाराज जी ने सती चरित्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया कि ब्रह्मा और विश्वास एक साथ संगत नहीं कर सकते। भोलेनाथ और सती जी के प्रसंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि जीवन में श्रद्धा और विश्वास अटूट होना चाहिए। माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ के विवाह के अलौकिक प्रसंग ने भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। उन्होंने चौपाई "मानहि मातु पिता नहीं देवा, साधुन सन करवा वहीं सेवा" के माध्यम से युवा पीढ़ी को माता-पिता और गुरु की सेवा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर बच्चे को अपने माता-पिता और गुरु को भगवान समान मानना चाहिए।

कथा पंडाल में भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा का संदेश देते हुए महाराज जी ने कहा कि "मेरे राम को अपना बना कर देखिए, वह अपने भक्तों को कभी नहीं छोड़ते।" कथा के विश्राम अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू, सुभाष वशिष्ठ, कर्ण सिंह, शिवप्रकाश त्रिवेदी, गणमान्य व्यक्तियों ने व्यास पीठ पर पहुंचकर महाराज जी का अभिनंदन और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भव्य आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण हुआ।

कथा विश्राम के बाद श्री राम जानकी हनुमत धाम में 101 दीप जलाकर अयोध्या में विराजमान श्री रामलाल की प्रथम वास वर्षगांठ का उत्सव मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री राम कथा में सहयोग देने वाले मुकुल सिंह, मुकेश सिंह, नवल किशोर, कविता गुप्ता, अर्पित गुप्ता और भूमिका सिंह का विशेष योगदान रहा। श्रद्धालुओं ने भक्ति और प्रेम के इस माहौल का भरपूर आनंद लिया।

इसके पूर्व श्री राम जानकी मंदिर में काशी धाम से पधारे आचार्य परिवार हैं नारायण पांडे व राहुल पांडे ने वैदिक विधि से सभी आवाहित देवी शक्तियों तथा श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान श्री राघव सरकार ,श्री बिहारी जी सरकार, श्री माता रानी व  श्री अखिलेश्वर महादेव जी का विधवत पूजन, अर्चन व वंदन कराया।

Tags