के डी सिंह बाबू स्टेडियम मे चल रही दस दिवसीय स्पोर्ट्स मीट "उड़ान" 2024 का भव्य समापन रविवार को किया गया

The ten-day sports meet "Udaan" 2024, being held at K D Singh Babu Stadium, was concluded with great pomp on Sunday.
 
The ten-day sports meet "Udaan" 2024, being held at K D Singh Babu Stadium, was concluded with great pomp on Sunday.
नगर के  के डी सिंह बाबू स्टेडियम मे चल रही दस दिवसीय स्पोर्ट्स मीट "उड़ान" 2024 का भव्य समापन रविवार को  किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष देव पांडे ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया

The ten-day sports meet

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आए हुए सभी अभिभावकों, बच्चों एवं विद्यालय प्रशासन को स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी एवं अभिभावकों को प्रेरित किया की बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी प्रतिभाग  कराया करें तत्पश्चात बालाजी ग्रुप आफ स्कूल के अध्यक्ष श्री रविन्द्र माथुर ने संतोष देव पांडे को शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया

The ten-day sports meet

विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रिया माथुर एवं प्रबंधक श्री चंद्रशेखर कांडपाल जी ने पुष्प का एक पेड़ देकर उनका सम्मान किया भव्य समापन का शुभारंभ सर्वप्रथम बालाजी के बचपन के बच्चों ने "गणेश वंदना" से किया इसमें बच्चों ने गणेश जी की अलग-अलग आकृति बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया

The ten-day sports meet

बालाजी एकेडमी के बच्चों ने फौजी के ऊपर आधारित एक जीवनी को नृत्य के माध्यम से अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया जिसमें अलग-अलग प्रकार के पिरामिड बनाए गए बालाजी ग्रुप आफ स्कूल का डायरेक्टर श्री अंकुर माथुर ने  अभिभावकों को प्रेरित किया

The ten-day sports meet

कि वह बच्चों को मोबाइल से दूर रखें एवं बच्चों को देश की मिट्टी से जुड़ने दीजिये  "बालाजी ग्रुप ऑफ़ स्कूल" के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने  "है ठान लिया हमने" गाने पर-नृत्य प्रस्तुत करके अभिभावकों की तालियां बटोरी इस अवसर पर "बालाजी का बचपन" स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सविता कौर निखत परवीन एना खान नाजिया परवीन अल्पना कौर रिचा अग्निहोत्री शगुन रस्तोगी समीरा खान अहमर शाहबाज पियूष मौर्य नजरुल हसन गौरव तिवारी फजल तकवी आदि मौजूद थे कार्यक्रम का सफल अलीशा ज़ैदी ने किया

Tags