देश को तोड़ने वाले दो पैर के भेडियो को पहचानना है और उनका मुंह तोड़ जवाब देना है

We have to identify the two-legged wolves who are dividing the country and give them a befitting reply
 
We have to identify the two-legged wolves who are dividing the country and give them a befitting reply
 लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद फतेहपुर में आज अमर शहीद नायक शुभम सिंह गौतम 6 पारा की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव मोहार जनपद फतेहपुर मे भव्य आयोजन किया ! अमर शहीद नायक शुभम सिंह 4 अक्टूबर 2022 को शहीद हो गए थे!

इस कार्यक्रम में कानपुर प्रांत से कर्नल बीएस राठौर, मेजर बीएस तोमर ,सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया ,सूबेदार हरमोहन सिंह, वारंट ऑफिसर एसएन सिंह, नायब सूबेदार पीके यादव , ए सी दिलीप दीक्षित तथा अन्य कानपुर से आए 15 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया ! कार्यक्रम का आयोजन कैप्टन पीतांबर सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद फतेहपुर ने किया

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन तथा संगठन गीत गाकर प्रारंभ किया! कैप्टन पीतांबर सिंह ने सभी अतिथियों  को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया !  शाहिद नायक शुभम सिंह कि इस पुण्यतिथि पर  लगभग 250 पूर्व सैनिक /मातृशक्ति /सिविलियन और  स्कूल से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया !

कर्नल बीएस राठौर अध्यक्ष कानपुर प्रांत और सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह ने अमर शहीद शुभम के माता-पिता को अंग वस्त्र भेंट करके उनका सम्मान किया ! मेजर बीएस तोमर ने अपने उद्घोषक भाषण में देश की हालातो के बारे में जानकारी दी तथा सभी को चेताया , समाज में असामाजिक तत्व देश का बंटवारा करने की कोशिश कर रहे उनसे हम सभी को सजग और सावधान रहना है ! देश को तोड़ने वाले दो पैर के  भेडियो को पहचानना है और उनका मुंह तोड़ जवाब देना है ! इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां !

Tags