तीन शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार 

Three vicious accused were arrested
Three vicious accused were arrested
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 110/2024 धारा 328/354B/504/506/363 भादवि व 7/8 पास्को एक्ट व 3 (1) दधव 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

थाना बी0के0टी0 जनपद लखनऊ के मु0अ0सं0 110/2024 धारा 328/354B/504/506/363 भादवि व 9/10पास्को एक्ट व 3 (1) द ध व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 07.05.2024 को वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 110/2024 धारा 328/354B/504/506 भादवि व 7/8 पास्को ACT व 3(1) (द), (ध) व 3 (2) 5a SC/ST ACT बनाम बनाम 1. तीन अज्ञात व्यक्ति नाम व पता अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी लखनऊ को नियमानुसार सुपुर्द हुई।


विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगण क्रमशः 1. अमन यादव पुत्र कर्मजीतयादव निवासी विजयपुर थाना बीकेटी जनपद लखनऊ 2. राहुल यादव पुत्ररामफल निवासी ग्राम गुमानीपुरवा बरगदी थाना बीकेटी जनपद लखनऊ 3. संदीपयादव पुत्र महेश यादव निवासी यादवुपरवा नगवामऊखुर्द थाना बीकेटी जनपद लखनऊ की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी लखनऊ के हुकुम तहरीरी पर दिनांक 08.05.2024 को उ0नि0 राहुल तिवारी, उ0नि0 अशोक यादव, हे0का0 शैलेन्द्र मिश्रा, हे0का0 आशीष सिंह, का0 अम्बरीश सिंह, का0 कुशल कुमार की टीम बनाकर गिरफ्तारी हेतु नामित किया गया। दिनांक 08.05.2024 को उपरोक्त पुलिस टीम बिनाबर देखभाल क्षेत्र व तलाश वाँछित/संदिग्ध में अस्ती क्रासिंग के पास मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि जिन

अभियुक्तगणों को आप लोग तलाश कर रहे हैं। वह दुर्जनपुर अण्डरपास से होकर मोटरसाइकिल से कही जाने की फिराक में है। यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता हैं, मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान की ओर चल दिए, जब पुलिस पुलिस वाले सर्विस लाइन कट दुर्जनपुर पहुंचे तो मुखबिर ने बताया कि आगे जो दुर्जनपुर अण्डरपास है, इसी से होकर बेहटा की तरफ जायेगे तभी दुर्जनपुर अण्डरपास पर छिप कर अभियुक्तगणों का आने का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद मोटरसाइकिल की लाइट जलती हुई आती दिखाई दी

कि उन्हे पास आने पर रोका व टोका गया तो अचानक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो बिना समय गंवाये अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रामफल निवासी ग्राम गुमानीपुरवा बरगदी थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, संदीप यादव पुत्र महेश यादव निवासी यादवुपरवा नगवामऊखुर्द थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, को हमराहियान की मदद से उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लेकर हवालात मर्दाना में निरूद्ध कराया गया। उपरोक्त पुलिस टीम अभियुक्त अमन यादव पुत्र कर्मजीत यादव की तलाश हेतु क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर खास सूचना मिली कि जिस अभियुक्त अमन यादव को आप लोग तलाश कर रहे हैं, वह किसान पथ सर्विस लेन अकोहरी कट से अपनी स्कूटी के साथ खडा हुआ है,

Share this story