एक अच्छा लेखक बनने के लिए एक अच्छा पाठक और एक अच्छा श्रोता भी होना जरुरी है: अमिता मिश्रा 
 

To become a good writer, it is important to be a good reader and a good listener: Amita Mishra
To become a good writer, it is important to be a good reader and a good listener: Amita Mishra
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हरदोई में तरुनोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत लेखक एवं पत्रकार वार्ता आयोजित की गई| कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्रीमती अमिता मिश्रा ने हिन्दी और हिन्दी साहित्य पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में हिन्दी की प्रासंगिकता तथा अपने साहित्य के सफ़र के बारे में छात्रों को अवगत कराया|

उन्होंने छात्रों का हिन्दी के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों जैसे, साहित्यकार, कवि, न्यूज़ रिपोर्टर, समाचार वाचक, समाचार संपादक, शिक्षक, प्रोफेसर, अनुवादक, राजभाषा अधिकारी, फ्रीलांसर स्क्रिप्ट राइटर, गीतकार, आदि के बारे में विस्तार से बताया| उन्होंने छात्रों से कहा कि एक अच्छा लेखक बनने के लिए एक अच्छा पाठक और एक अच्छा श्रोता भी होना जरुरी है| श्रीमती अमिता मिश्रा ने अपनी रचित कविताएँ भी छात्रों को सुनाई जिस पर उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों ने जोरदार तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया| कुमारी संयुक्ता मिश्रा ने भी ‘एक नन्ही चिड़िया’ गीत गाकर सुनाया| दुसरे सत्र में सुश्री विजय लक्ष्मी जी ने छात्रों को ईमानदारी और निष्ठा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप जो भी काम करे उसे पूरी शिद्दत और लगन के साथ करे, जिससे आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी|

उन्होंने छात्रों से एक अच्छे छात्र होने के साथ – साथ एक अच्छा इन्सान बनने का आह्वाहन किया| उन्होंने कहा कि हमे समाज के सात जुड़कर और उससे हमेशा सीखते रहने का प्रयास करते रहना चाहिए|   इस दौरान श्रीमती अमिता मिश्रा जी ने स्वरचित पुस्तकों (सुगंधा और अपराजिता) की प्रतियों को विद्यालय को उपहार स्वरुप प्रदान किया| सुश्री विजय लक्ष्मी जी ने हरदोई यात्रा नामक पत्रिका की प्रतियों को विद्यालय को उपहार स्वरुप प्रदान किया| अंत में प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और साहित्यकार एवं कवियत्री श्रीमती अमिता मिश्रा  तथा हरदोई की वरिष्ठ पत्रकार सुश्री विजय लक्ष्मी जी को हरित पौध भेंटकर उनका स्वागत किया| कार्यक्रम का सञ्चालन आदेश कुमार ने किया| इस दौरान डॉ अर्चना सिंह,  अभिषेक सिंह गंगवार, श्री अखिलेश कुमार, योगेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share this story