व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा ने जिलाधिकारी को शहर में अतिक्रमण व जाम एवं बिजली की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया
बैठक में नगर आयुक्त, एल.डी.ए. वीसी, विजली विभाग, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर के साथ लखनऊ व्यापार मण्डल का प्रतिनिधित्व कर रहे चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के साथ पवन मनोचा, देवेन्द्र गुप्ता, अरविन्द पाठक आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र जी ने व्यापारी द्वारा एक्टिव फर्म देख कर माल खरीदते है और उनके पास बिल बिल्टी उपलब्ध होती है विभाग के द्वारा जीएसटी की धारा 74 के तहत तमाम व्यापारियों को नोटिस जारी की गयी है हम जब एक्टिव फर्म देख कर माल खरीदा यदि वह बाद में बोगस हो जाती है तो यह जिम्मेदारी विभाग की है व्यापारी की 74 में नोटिस नहीं दी जा सकती है। जीएसटी काॅसिल की बैठक में लिए गये निर्णय का अभी तक कोई नोटीफिकेशन नहीं आया है ऐसे में व्यापारियों का जमा धन वापस होगा या नहीं क्योंकि व्यापारियों के 2017-18 एवं 18-19 में अधिकांश व्यापारी जमा कर चुके थे। ऐसे में उनका पैसा वापस होना चाहिए।
भाड़े पर टैक्स व्यापारियों को आरसीएम के तहत देना पड़ता है इसे पंजीकृत ट्रान्सपोटर के द्वारा रिर्टन फाइल कराया जाय जिससे क्रेता व्यापारी में स्वयं टैक्स देयता दिखाई पड़ेगी। जिसे क्रेता व्यापारी स्वयं जमा कर देगा।
जीएसटीआर-9 (वार्षिक रिर्टन) को फाइल करने के बाद भी मानवीय त्रुटि समयावधि के भीतर संसोधन करने की सुविधा होनी चाहिए।तालकटोरा रोड की दुकानों का किराया वर्ष 2017 से आज तक नहीं जमा हो पा रहा है जबकि पूर्व मेयर महोदया एवं नगर विकास मंत्री जी के द्वारा 2वर्ष का किराया पुराने रेट से जमा करने का आदेश हो चुका है नगर-निगम सदन द्वारा इसे पास किया जा चुका है फिर भी किराया जमा नहीं हो पा रहा है व्यापारी परेशान है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से सज्ञान लेने को कहा और अगली बैठक में आख्या प्रस्तुत करने को कहा।
जिलाधिकारी जी ने जाम को सज्ञान लेते हुए कहा कि पहले कुछ बाजारों में अभियान चलाया जायेगा। और उसके परिणाम देखे जायेंगे जिस पर पवन मनोचा जी ने कहा कि शहर में तमाम बाजारें माडल बनायी गयी थी इस बार लखनऊ का चेहरा चारबाग एवं नाका बाजार में पहले अभियान चालाया जाय। अभियान के समय व्यापारियों के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे। जिसके लिए जिलाधिकारी ने 5 सदस्य टीम बनाकर बाजारों का सर्वे कराकर अभियान चलाया जायेगा।
वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने नालो एवं नालियों से सिल्ट न निकलने का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या रोड के नालो का स्वयं व्यापारियों के साथ निरिक्षण करेंगे। सभी छोटे बड़े नालों एवं नालियों को जल्द जल्द से सफाई कराने के निर्देश दिये।
भूतनाथ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ट्रान्सगोमती सहित भूतनाथ मार्केट में दिनो दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है इससे व्यापार चैपट हो रहा है और व्यापारी परेशान है जलभराव की समस्या को भी उठाया जलभराव के कारण व्यापारियों का लाखों का नुक्सान होता है। बाजारों में बिजली के मक्कड़ जाल जर्जर खम्भे एवं स्ट्रीट लाइट का मेन्टीनेस समय से न होने के कारण खराब पड़ी है जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नटखेड़ा रोड के व्यापारी के साथ हुई बारदात को उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने डीसीपी को सज्ञान लेकर कार्यवाही करने को कहा। आलमबाग में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया जिस पर कहा कि पूर्व में पीली पट्टी खींची गयी थी कि पीली पट्टी के बाहर न कोई वाहन खड़ा होगा जिसका पालन नहीं किया जा रहा है।