व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ' को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश

Guidelines given regarding making the 'Traders Security Cell' highly effective and prompt resolution of traders' problems
Guidelines given regarding making the 'Traders Security Cell' highly effective and prompt resolution of traders' problems

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी उ०प्र० को व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु समय-समय पर निर्गत निर्देशो के क्रम में प्रदेश के सभी जनपदों में गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में व्यापारियों/ उद्यमियों / निर्यातकों की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण हेतु मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त/जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए समिति की प्रतिमाह बैठक करने, व्यापारियों/ उद्यमियों/ निर्यातकों के उत्पादन/निर्माण/ विनिर्माण ईकाइयों एवं आर्थिक व राजस्व तथा कर, करेत्तर सम्बन्धी इकाइयों/विभागों इत्यादि की समस्याओं व उनकी सुरक्षा सम्बन्धी विषयों पर चर्चा करके उनका समयबद्ध रूप से निस्तारण कराये जाने हेतु शासन के निर्देश पर समस्त कमिश्नरेट/ जनपद में अपर पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

प्रदेश में व्यापारियों/ उद्यमियों/निर्यातकों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्णतः प्रतिबद्ध है, जिससे प्रदेश में Ease of Doing Business को बढ़ावा मिले। उक्त के क्रम में पुलिस कमिश्नरेट / जनपदों में मुख्यतः निम्नांकित बिन्दुओं पर कार्यवाही अपेक्षित हैः- 

व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण तथा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नरेट/ जनपद स्तर पर 'व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ' की अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह नियमित बैठकें आयोजित कराकर व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों को पूर्णतः गम्भीरता से लेकर निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रति माह आयोजित होने वाली बैठको में व्यापारियों/ उद्यमियों की पुलिस विभाग से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों / समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

 पुलिस के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ सम्मानजनक, शिष्टतापूर्ण एवं सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए।सर्राफा व्यापारियों, अन्य व्यापारियों/ उद्यमियों के आवागमन के दौरान उनके संगठन द्वारा निर्गत किये गये गोल्डन कार्ड/परिचय-पत्र एवं सम्बन्धित कागजात दिखाये जाने हेतु उनके साथ परिमार्जित ढंग से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाय। उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाय। परिचय-पत्र एवं सम्बन्धित कागजात सही पाये जाने पर उन्हें कदापि प्रताड़ित न किया जाए।  सर्राफा व्यापारियों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाय तथा मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, व्यस्त बाजारों तथा सर्राफा मार्केट आदि स्थलों पर समुचित एवं पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाए तथा पुलिस पेट्रोलिंग भी करायी जाये। समय-समय पर थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसे स्थानों पर लगाये गये पुलिस बल की चेकिंग कर उन्हें अपनी ड्यूटी पर सदैव सतर्क रहने हेतु ब्रीफ किया जाए।
उक्त निर्देशो का सम्यक अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

Share this story