केंद्रीय विद्यालय पुरातन छात्र समिति के तत्वावधान में केवी गोमतीनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

A tree plantation programme was organised at KV Gomtinagar under the aegis of Kendriya Vidyalaya Alumni Association
A tree plantation programme was organised at KV Gomtinagar under the aegis of Kendriya Vidyalaya Alumni Association
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। केंद्रीय विद्यालय  गोमतीनगर के प्राचार्य एस. के. अग्रवाल और केवी शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष के.एम. यादव के नेतृत्व में उपस्थित छात्रों ने विधालय के मैदान में आम, मोहोगनी, नीम सहित कई छायादार वृक्ष लगाएं।

इस मौके पर अंजार सिद्दीकी ने कहा कि गर्मी से निजात सिर्फ और सिर्फ पेड़ ही दिला सकते है ऐसे में वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है सभी के पास अगर हमारे चारों ओर हरियाली होगी तो गर्मी में काफी कमी आएगी। वहीँ पूर्व छात्रा श्वेता सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण की सारी जिम्मेदारी सिर्फ प्रसाशन की नहीं है

इसमें समाजिक सहभागिता नितांत आवश्यक है हम-सब को मिल-जुलकर वृक्षारोपण के लिए अपनी- अपनी भागीदारी देनी पड़ेंगी। इस अवसर पर अंजार सिद्दीकी, योगेश,धनंजय ,फैसल , शवेता सिंह ,गौरव ,अजय , उमेश ,रणंजय , कामिनी, शालिनी सहित कई पूर्व छात्र- छात्राओं ने वृक्षारोपण करने में अपना श्रमदान किया।

Share this story