Trending tweet of India 5 दिसंबर भारत बंद किसान नही माने आंदोलन जारी

Trending tweet of India 5 दिसंबर भारत बंद किसान नही माने आंदोलन जारी

Trending tweet Of India 5दिसंबर_भारत_बंद इस समय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है ट्वीट( Tweet) में कहा जा रहा है कि कल किसानों का भारत बंद (Bharat Band) रहेगा जो पूरे देश से समर्थन की उम्मीद की जा रही है किसान आंदोलन(Kisan Protest) थमने का नाम नहीं ले रहा है और फार्म बिल(Farm Bill) जो सरकार के द्वारा लाया गया था उसका लगातार विरोध हो रहा है कई दौर की बैठक होने के बाद में भी समझौते की उम्मीद नजर नहीं आ रही है सरकार किसानों की अधिकतर मांगें मानने को तैयार है लेकिन उसके बावजूद किसान अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और अभी भी कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है.



किसानों के समर्थन में कई सारे ट्वीट किए जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर किए जा रहे हैं जिस पर एक तस्वीर दिखाई जा रही है जिसमें नरेंद्र मोदी खेती करते हुए दिखाए जा रहे हैं यह भी कहा जा रहा है कमेंट के लहजे में की असली किसान तो केवल यह हैं।









भारत बंद 5 दिसंबर को जो किया जा रहा है कहा जा रहा है कि सारे लोग किसानों के साथ में है और जब तक नया कानून जो कानून पास किया गया है किसानों के बारे में उसको वापस नहीं लिया जाता है तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा।



Tweets में यह भी कहा जा रहा है किसानों के द्वारा बिल की मांग नहीं की गई थी उसके बावजूद सरकार के द्वारा उन पर बिल थोपा जा रहा है जबकि किसान कभी इस तरह के केबिन कभी नहीं चाहते थे इसलिए 5 दिसंबर को होने वाले भारत बंद का समर्थन किया जाता है




Share this story