उत्तरायणी कौथिग-2024 में प्रथम स्थान प्राप्त इन्दिरा नगर विस्तार की टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया
The team of Indira Nagar Extension which got first place in Uttarayani Kauthig-2024 was honored with a trophy.
Apr 3, 2024, 20:04 IST
लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद के उत्तरायणी कौथिग-2024 में भाग लेने वाले शाखा- गोमती नगर के कलाकारों का पुरस्कार वितरण पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर में हुआ। संरक्षक प्रो0 आर0 सी0 पन्त एवं मुख्य संयोजक टी0 एस0 मनराल द्वारा कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर उत्तरायणी कौथिग-2024 में प्रथम स्थान प्राप्त इन्दिरा नगर विस्तार की टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम के पश्चात् वृहद् झोड़ा लोक-नृत्य कलाकारों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पी0 सी0 पन्त, गोपल दत्त गरवाल, के0 एन0 चंदोला, गोविन्द सिंह बोरा, ख्याली सिंह, हेमंत सिंह गड़िया, महेंद्र पंत, बसंत भट्ट,हरीश कांडपाल गिरीश चंद कोठारी, शकर पांडे, पुष्कर न याल, रविंद्र सिंह, दीपा पाण्डेय,भारती काडपाल राकेश, मनीष , मोहन बिष्ट हुडका वादक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।