अमन हत्याकांड के दो अन्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल,गिरफ्तार
,घटना के बाद से गाँव में तनाव की स्थित बन गई थी,कई थानों की फ़ोर्स को गाँव में स्थित नियंत्रण हेतु तैनात किया गया था,एसपी व आईजी लखनऊ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था व परिजनों को सख्त कार्यवाई का भरोसा दिया था,उक्त घटना की जानकारी मिलने पर राज्यमंत्री रजनी तिवारी पीड़ित परिवार से मिलकर ढांडस बंधया और आरोपियों पर सख्त कार्यवाई का भरोसा भी दिया था,
इसके बाद परिजनों ने मृतक अमन राजपूत का अंतिम संस्कार किया था बहीं जलालाबाद के बिधायक हरि प्रकाश वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना से सम्बंधित आरोपियों के बिरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की थी,एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में पाली कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
हत्याकांड के 24 घण्टे में ही पुलिस के साथ घटना से जुड़े 4 आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।जिसमें रिजवान व तौफीक पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए थे।पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था,
हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी, इसी क्रम में गुरुवार को मुखबिर से सुचना मिली कि दो आरोपी शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला करीमनगर के पास दिखे हैं,पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आरोपियों को समर्पण के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों रिजवान पुत्र अबरार अली व इश्तियाक पुत्र अबरार निवासी खेमपुर थाना पाली के पैर में गोली लगने से बहीं गिर गये और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शाहाबाद अस्पताल लाई,बहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे भी बरामद किये हैं।