सेंट जोसेफ स्कूल राजाजीपुरम में नन्हे -मुन्नों का दो दिवसीय क्लास प्रेजेंटेशन कार्यक्रम-

Two day class presentation program of little ones at St. Joseph School Rajajipuram-
 
Two day class presentation program of little ones at St. Joseph School Rajajipuram-
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बडे़ बच्चों को पढा़ना आसान होता है परंतु नर्सरी लोअर केजी, अपर केजी के छोटे-छोटे बच्चों को पढा़ना और उनसे इतनी सुंदर प्रस्तुतियां करवाना वास्तव में शिक्षिकाओ का कार्य सराहनीय है। ये बाते सेंट जोसफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल में बच्चों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्लासरूम प्रेजेंटेशन कार्यक्रम के दौरान कहीं।

सेंट जोसेफ कालेज समूह की राजाजीपुरम  शाखा में दो दिवसीय एक जीवंत कक्षा प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन कक्षा एक और दो के बच्चों  ने विभिन्न विषयों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट जोसफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता। अग्रवाल ने किया। बच्चों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि बच्चों में असीमित प्रतिभाएं छिपी होती हैं। विद्यालय का काम उनको निखार कर सबके सामने लाना होता है।

 इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने इंटरनेट के उपयोग, पानी की बचत, भारतीय त्योहार, दिन और रात के चमत्कार, विभिन्न प्रकार के घर, प्रस्तुतियां दी तो दूसरे दिन प्री-प्रायमरी नर्सरी एल. केजी. , यू. केजी. आदि के बच्चों ने मानव शरीर के अंग,  भारत के राज्य,  यातायात के साधन,  विभिन्न प्रकार के जानवर आदि पर एक्शन के साथ खूबसूरत प्रेजेंटेशन दिया। जिसने वहां  सैकडो़ं की संख्या मे उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल नै बच्चों को अपनी शुभकामनाये देते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है जो उनके सर्वागीण विकास में सहायक होता है।। इस अवसर पर निदेशक नम्रता अग्रवाल प्रधानाचार्य लीना शर्मा सहित सभी इंचार्ज, को-आर्डिनेटर व भी शिक्षिकायें उपस्थित थी।

Tags