शानदार नृत्य प्रस्तुतियों के साथ दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट डांस चैंपियनशिप का हुआ समापन

Two day District Dance Championship concludes with spectacular dance performances
 
Two day District Dance Championship concludes with spectacular dance performances
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।विभूति खंड के उर्दू अकैडमी में धीरज राज द्वारा आयोजित दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट डांस चैंपियनशिप का हुआ समापन जिसमे मुख्य अतिथि रहे मान सिंह गोयल ग्रुप के चेयरमैन सर्वेश गोयल। कार्यक्रम की अध्यक्षता की पदमश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह ने सभी विजेताओं को मेडल सहित प्रमाढ़पत्र वितरित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करी और आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए प्रोत्साहन दिया  कार्यक्रम में बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड उद्दिशा सिंह को दिया गया वहीं ओवरअल चैंपियनशिप की ट्रॉफी

लखनऊ डांस सेंटर के बच्चों ने जीती इसी के साथ सोलो डांस प्रतियोगिता में आराध्य पांडेय,गार्गी द्विवेदी,मोहलक्षिका सिंह,गौरवी बंसल,सीमा दुबे,झाँवी आनंद,रीता जोशी, डॉ नीरू मित्तल,सानवी राय ने विभिन्न आगे ग्रुप में गोल्ड मेडल हासिल किया। ग्रुप डांस में हनुमान चालीसा पे प्रस्तुति देने वाले दीपाली,आर्यन,ऋषभ,अनुपमा,ईशान,कंचन और पारी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

स अवसर पर इग्नू के रीजनल डायरेक्टर कीर्ति विक्रम सिंहसाईं की एक्स डायरेक्टर और अर्जुन अवर्दी रचना गोविल भी मौजूद रही विशिष्ठ अतिथि प्रोफ़ेसर नीतू सिंह श्रीमती कस्तूरी सिंह महासचिव सूत्र अभिटेक ग्रुप के चेयरमैन अभिषेक तिवारी ने भी अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वही डांस एसोसिएशन के सी ए ओ केबी पंत समेत कमल जोशी, डॉ ऋचा सिंह, अंशुमन दूबे, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रिय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags