एमिटी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रस्तुत उड़ान(अमृत काल)२०२४ वार्षिक खेलकूद उत्सव
Presented by Amity International School Udaan (Amrit Kaal) 2024 Annual Sports Festival
Updated: Nov 29, 2024, 19:14 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराज खंड गोमती नगर द्वारा वार्षिक खेलकूद उत्सव का संचालन पूरे जोश व उत्साह के साथ किया गया जिसका विषय था अमृत काल। इस विषय का मूल उद्देश्य छात्रों,अभिभावकों,व समस्त सुधिजनों के मध्य खेलकूद के महत्त्व व आवश्यकता को दर्शाना था। किस प्रकार खेलकूद हमारे जीवन के लिए आवश्यक है,और इसके द्वारा किस प्रकार हम अपने जीवन को व्यस्थित व सुचारु रूप से संचालित कर सकते है,इस कार्यकम के द्वारा सभी के समक्ष इसी संदेश को प्रेषित करने का प्रयास किया गया।
अध्यक्षा डा.अमिता चौहान ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए खेलकूद के द्वारा छात्रों की नेतृत्व क्षमता,संगठन क्षमता,सहनशीलता,मिलजुल कर सीखने की क्षमता के विकास पर विशेष बल दिया,साथ ही उन्होंने विद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उठाये जाने वाले कदमों की विशेष सराहना की। प्रधानचार्या रचना मिश्रा ने बड़े ही उत्साह व गौरव के साथ,सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।