Sars Cove 2 से UK से बनी दूरी अब nigeria ने लगाया flight पर ban

Sars Cove 2 से UK से बनी दूरी अब nigeria ने लगाया flight पर ban

ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में वृद्धि. कोरोना(covid 19 Sars Cove 2) के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में बुधवार से लॉकडाउन.

DD News द्वारा दी गई खबर में बताया गया कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने और कोरोनावायरस के एक नए प्रकार की पहचान होने के चलते देश की राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में कल से सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा। ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को संसद में इसकी घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को बताया कि इन इलाकों में केवल सात दिन में इस घातक वायरस संक्रमण के मामले दोगुने की दर से बढ़ रहे हैं इसलिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की आवश्यकता थी।




ऐसे में लंदन और इसके आसपास के इलाकों में ''टीयर-3'' स्तर के प्रतिबंध लागू किए जाएंगे, जिसका मतलब लगभग पूर्ण लॉकडाउन से है। हैंकॉक ने कहा '' ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान हुई है जोकि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में वायरस के तेज प्रसार का कारण हो सकता है।

Courtesy DD news

Share this story