माननीय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय के नेत्रत्व में वन महोत्सव पर्व पर वृहत वृक्षारोपण
 

Mass tree plantation on Van Mahotsav festival under the leadership of Honorable Vice Chancellor Lucknow University
Mass tree plantation on Van Mahotsav festival under the leadership of Honorable Vice Chancellor Lucknow University
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। वन महोत्सव पर्व पर प्रोo आलोक कुमार राय, माननीय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय के नेत्रत्व व मार्गदर्शन में 7 जुलाई को वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के मालवीय लॉन में किया गया।
कार्यक्रम में  प्रोo मनुका खन्ना (प्रति कुलपति), डॉo विनोद कुमार सिंह (कुलसचिव),  प्रोo संगीता साहू (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रोo एसo एनo पाण्डेय (अधीक्षक, भूमि एवं उद्यान विभाग), प्रोo गीतांजलि मिश्रा (अधिष्ठाता अकादमिक),  एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी सहित अनेक शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ एक वृक्ष माँ के नाम के संदेश के साथ पौधरोपण किया। भूमि एवं उद्यान विभाग ने कुल 251 पौधे विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में रोपित कराये जिसमें सजावटी पौधे (एरेका पाम, साईकस, बोगनविलिया, फॉक्स टेल पाम, बॉटल पाम, फाईकस्, कैजुराईना), औषधीय पौधे (तुलसी, एलोवेरा, लेमन ग्रास, इलायची, सदाबहार आदि), फलदार (आम, नीम्बू, बेल), बॉर्डर प्लांट (गोल्डन डुरांटा, लाल चौलाई, मनोकामनी) तथा लताये (मालती, विगोनिया, वालुस्टा, अपराजिता) आदि पौधों का पौधरोपण हुआ। इस वन महोत्सव सप्ताह (1-7 जुलाई) के दौरान विश्व विद्यालय के दोनों परिसरों में कुल 551 पौधों का रोपण किया गया एवं उनके सुरक्षित विकास के लिए इंतजाम किया गया।

Share this story