union Budget 2021 अब कागजों पर नही होगा बजट ,सब कुछ होगा डिजिटल

union Budget 2021 अब कागजों पर नही होगा बजट ,सब कुछ होगा डिजिटल

Union budget 2021 finance minister nirmala sitharaman union budget mobile app

क्या है बजट से पहले हलवा सेरेमनी ?

हिंदू धर्म में जिस तरीके से कोई भी शुभ काम करने से पहले मीठा खाने की परंपरा है उसी परंपरा के तहत बजट को लागू करने से पहले बजट बनाने से पहले मीठे के रूप में पहले हलवा बनाया जाता है और इसी को हलवा सेरिमनी कहा जाता है और जो परंपरा रही है वित्तमंत्री जो भी रहते हैं वह अपने ही हाथ से हलवे को बांटते हैं सारे अधिकारियों को और जोर से संबंधित उपस्थित लोग होते हैं उनको हलवा वित्त मंत्री के द्वारा खुद बांटा जाता है और इसी को हलवा सेरिमनी कही जाती है।

Press information bureau द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि

केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए बजट बनाने की प्रक्रिया का अंतिम चरण शुरू हो गया है। परंपरा के अनुसार, इस उपलक्ष्य में हर साल होने वाला हलवा समारोह आज दोपहर में आयोजित किया गया। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में समारोह आयोजित किया गया। हर साल होने वाले हलवा समारोह के साथ ही बजट बनाने की प्रक्रिया के तहत "लॉक इन" प्रक्रिया शुरू हो गई है।





क्यों इस साल 2021 बजट को पेपरलेस किया जा रहा है)?

एक्स एक्स एक्स बजट बनाने का मकसद एक तो यह है की सारे चीजों को भारत सरकार के द्वारा डिजिटल माध्यम में किया जा रहा है और दूसरा 2021 का बजट पेपरलेस करने का मकसद यह भी है कि कुरौना के चलते इस साल प्रिंटिंग न कराने का फैसला लिया गया है और यह पहली बार हुआ है कि पेपरलेस बजट किया जा रहा है इसके पहले भी डिजिटल कैलेंडर भी जारी किया गया था कुल मिलाकर सरकार का मकसद यही है कि प्रिंटिंग के नाम पर छपाई में होने वाले खर्च को बचाया जा सके और सारे पेपर डिजिटल डिजिटल माध्यम में आ जाने से उसकी सूचना में आदान-प्रदान भी काफी आसान हो जाती है और काम भी काफी फास्ट हो जाता है।

Pib press release में कहा गया है कि

एक अभूतपूर्व पहल के तहत, केंद्रीय बजट 2021-22 को पेपरलेस (प्रिटिंग नहीं होगी) रूप में वितरित किया जाएगा। इस तरह का कदम पहली बार उठाया जा रहा है। केंद्रीय बजट 2021-22 को एक फरवरी, 2021 को पेश किया जाएगा।

क्या है यूनियन बजट मोबाइल ऐप?

इस अवसर पर, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद सदस्यों और आम लोगों को आसानी से और तेजी से बजट से संबंधित दस्तावेज मिल सके, इसके लिए "यूनियन बजट मोबाइल ऐप" लॉन्च किया। मोबाइल ऐप में केंद्रीय बजट से संबंधित सभी 14 दस्तावेज उपलब्ध होंगे। इसके तहत वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर इसे बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि जैसे दस्तावेज उपलब्ध होंगे जो कि संविधान के अनुसार तय किए गए हैं।

ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट, बाईडायरेक्शनल स्क्रॉलिंग, कंटेंट और एक्सटर्नल लिंक की तालिका आदि के साथ उपयोगकर्ताओं के अनुकूल इंटरफेस उपलब्ध है। ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। साथ ही यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म में उपलब्ध होगा।

बजट ऐप कहां मिलेगा ?

ऐप को केंद्रीय बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है।

बजट दस्तावेज, वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी, 2021 को संसद में बजट भाषण पूरा होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।

हलवा समारोह में, केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर साथ में थे। इस अवसर पर वित्त सचिव और राजस्व सचिव डॉ. ए.बी. पांडे, व्यय सचिव श्री टी वी सोमनाथन, आर्थिक मामले के सचिव श्री तरुण बजाज, डीआईपीएएम सचिव श्री तुहिन कांता पांडे, वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव श्री देबाशीष पांडा, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. के.वी. सुब्रमण्यन,अतिरिक्त सचिव (बजट) श्री रजत कुमार मिश्रा,और मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सीबीडीटी के चेयरमैन श्री पी.सी. मोदी, सीबीआईसी के अध्यक्ष, श्री एम.अजीत कुमार के अलावा वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी, जो बजट की तैयारी और उसको बनाने की प्रक्रिया में शामिल है, वह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। समारोह के बाद वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2021-22 के तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Share this story