केन्द्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान कर रही है: जय प्रकाश

The central government is making a special contribution in the field of health: Jai Prakash
The central government is making a special contribution in the field of health: Jai Prakash
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) भारतीय जनता पार्टी के सांसद जय प्रकाश रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहाबाद में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कहा कि केन्द्र सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान कर रही है।
जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार अब गंभीर बीमारी किडनी, लीवर एवं हृदय से जुड़ी बीमारियों से भी प्रभावित रोगियों की जीवन रक्षा कर रही है। सांसद ने बताया कि उन्होंने करीब 1600 लोगों को गंभीर रोगों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री कोष से सहायता दिलवाई है। उनका कहना था


कि वर्तमान में सी एच सी पर होल बॉडी चेक अप मशीन उपलब्ध है।इसलिए सी एच सी, पी एच सी की सेवाओं का लाभ उठाएं।भाजपा सांसद ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का जरुरी हिस्सा है, हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए।नगरों, गांवों एवं प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आधे रोग गंदगी से होते हैं। इसलिए स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं। 


सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत, सांसद जय प्रकाश ने सी एच सी  में पौधारोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखना जीवन की निरंतरता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने भी सरकार के स्वास्थ्य अभियानों पर प्रकाश डाला।भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू ने आये सभी नागरिकों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत  कराए गए ऑपरेशन के सर्टिफिकेट दिए गए, आयुष्मान और आभा आई डी वितरित की गई,टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। 


शिविर का संचालन डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने किया।शिविर में डॉ ज़ीशान, फार्मेसिस्ट अनिल मिश्र, डॉ फरहाना, ए एन एम रिंकी, पूनम, प्रियंका, एस टी एस अवधेश, एस टी एल एस रोहित, नीरज राजपूत, कुलदीप यादव व समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा। शिविर के समापन पर समाजसेवी डॉ एम एल गुप्ता, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना एवं दर्जनों नागरिकों के हस्ताक्षर से युक्त त्रिवेणी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस एवं जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आँझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कराने हेतु ज्ञापन भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत को सौंपा।इस अवसर पर भाजपा जिला संयोजक आनंद पांडेय, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष वेद राम राजपूत, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राजपूत, देव राज सिंह, गोपाल त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक राजपूत, दीप कमल राठौर, सभासद रचित गुप्ता, कुलदीप श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, सुभाष रस्तोगी, अतुल गुप्ता, हाकिम सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे।

Share this story