केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा की
 

Union Minister Ramdas Athawale discussed with party workers over tea
Union Minister Ramdas Athawale discussed with party workers over tea
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक शिष्टाचार मुलाकात की तथा साथ में स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा की। कार्यक्रम का विशेष आयोजन प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता एवं उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रुचि शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

बैठक में महिला रोजगार प्रोत्साहित करने व सेल्फ हेल्प ग्रुपों के उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था करने हेतु अनुरोध किया। लोकसभा चुनाव में लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।

इस अवसर पर विनीता श्रीवास्तव सोशल मीडिया प्रभारी लखनऊ महानगर महिला मोर्चा, रेखा शर्मा, प्रतिभा शाही, रीता सिंह पटेल, कंगना, मिथिलेश श्रीवास्तव, सुयश, अर्चना श्रीवास्तव व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने  मंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की।कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक भागीदारी रही। मंत्री जी ने सभी लोगों की बातों को बहुत ध्यान से सुना तथा गम्भीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

Share this story