उ०प्र० पुलिस रेडियो विभाग एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (IIIT Allahabad) के मध्य मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग (MoU) हस्ताक्षरित किया गया
 

Memorandum of Understanding (MoU) was signed between Uttar Pradesh Police Radio Department and Indian Institute of Information Technology, Allahabad (IIIT Allahabad)
Memorandum of Understanding (MoU) was signed between Uttar Pradesh Police Radio Department and Indian Institute of Information Technology, Allahabad (IIIT Allahabad)
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। महाकुम्भ-2025 के अवसर पर उन्नत एवं सुदृढ़ संचार व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए  पुलिस रेडियो मुख्यालय लखनऊ पर निदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (IIIT Allahabad) के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया।

उक्त के परिप्रेक्ष्य में उ०प्र० पुलिस रेडियो विभाग एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (IIIT Allahabad) के मध्य मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैंडिंग (MoU) हस्ताक्षरित किया गया। इस  दौरान डॉ० संजय तरडे पुलिस महानिदेशक दूरसंचार, डॉ० मुकुल सतावने, निदेशक IIIT Allahabad,  सुनील कुमार सिंह, महानिरीक्षक / निदेशक, पुलिस दूरसंचार एवं  राघवेन्द्र द्विवेदी, उपमहानिरीक्षक, (पुलिस दूरसंचार) तकनीकी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भव्य एवं दिव्य महाकुम्भ-2025 के आयोजन हेतु संचार ग्रीन कारीडोर, आईआईआईटी द्वारा वीएचएफ संचार इंस्टालेशन का वेलिडेशन, नई तकनीकी उपकरणों से वीएचएफ संचार नेटवर्क का सर्वे कर ब्लैकस्पॉट को चिन्हित करते हुए वहाँ सुदृढ़ संचार की व्यवस्था कराया जाना, IIIT Allahabad द्वारा एडवांस कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजी की सहायता से निर्बाध संचार प्रदान किये जाने में सहायता प्रदान किया जाना, संचार उपकरणों के विश्वसनीयता (Authencity) सुरक्षा एवं Scalability पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाना है। उक्त के अतिरिक्त Knowledge Transfer भी किया जायेगा। उक्त हेतु आवश्यकतानुसार IIIT Allahabad द्वारा Soft Skill एवं तकनीकी शोधित समाधान के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सम्पादित कराये जायेंगे

Share this story