Urvashi Comments on Dabidi Dibdi song : Balakrishna के साथ काम करने को लेकर क्या बोली Urvashi ?

 Urvashi Comments on Dabidi Dibdi song | Total Budget of song Dabidi Dibidi 
 
 Urvashi Comments on Dabidi Dibdi song : Balakrishna के साथ काम करने को लेकर क्या बोली Urvashi ? 
Urvashi Comments on Dabidi Dibdi song : नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की फिल्म डाकू महाराज का गाना dabidi dibdi इन दिनों काफी चर्चा में रहा, इस गाने  को लेकर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई, ट्रोलर्स ने एक्टर बालकृष्ण को काफी ट्रोल किया, साथ ही गाने की choreography को भी काफी ट्रोल किया गया, वही उर्वशी ने trolling को लेकर जवाब दिया था

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की इतने दिग्गज एक्टर के साथ काम करना बस एक प्रदर्शन ही नहीं बल्कि art को represent करना था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था की उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था. इसके साथ ही उर्वशी ने एक बार फिर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम करने को लेकर अपना experience शेयर किया है, उनका कहना है की केवल मैं ही जानती हूँ की इस गाने ने मेरे शरीर पर क्या निशान छोड़े है... 

नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की फिल्म  डाकू महाराज संक्रांति के अवसर पर यानि 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा  response  मिला, लेकिन चर्चा का विषय फिल्म की कहानी या एक्शन सीन  नहीं, बल्कि बालकृष्ण और उर्वशी का गाना दबिडी दबिडी' और उसमें दिखाए गए अश्लील स्टेप हैं, जिसको लेकर काफी controversy भी हुई. 

उर्वशी रौतेला ने कोइमोई द्वारा अपने social media पेज पर पोस्ट किए गए एक interview  में, दबिडी दबिडी song में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम करने और dance  करने के अपने experience को share  किया , जिसमें बताया कि कैसे उन्हें song  में राजा और रानी के रूप में present किया गया है। 

साथ ही उन्होंने ये  भी बताया कि song  का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था और कैसे उनके शरीर पर अभी भी दबीडी dibdi  के निशान हैं, क्योंकि costume  बहुत भारी थी और गाने में movement  इतने आसान नहीं हैं क्योंकि वो आदिवासी moments का representation  करते हैं और गाने का topic  पूरी तरह से अफ्रीकी है, जो कि फिल्म की style है। 

बॉबी कोहली द्वारा directed और सूर्यदेवरा नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा बनाई डाकू महाराज में बॉबी देओल, चांदनी चौधरी, श्रद्धा श्रीनाथ, प्रज्ञा जायसवाल और अन्य key roles में हैं। कहानी एक साहसी डाकू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शक्तिशाली विरोधियों के साथ conflict के बीच जीवित रहने और अपने area को establish  करने के लिए struggle  करता है, “बिना राज्य के राजा” बनने के लिए struggle  करता है।

इस फिल्म के साथ बॉबी देओल तेलुगू फिल्म Industry में debut कर रहे हैं, ये टीएफआई में actress  के look में उर्वशी रौतेला की भी पहली फिल्म है वो इससे पहले कई तेलुगू item songs  में नजर आ चुकी हैं. वही हम बात करें इस फिल्म की कमाई की तो डाकू महाराज ने तीसरे दिन 12.00 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका नेट कलेक्शन 50.15 करोड़ रुपये हो गया। ये  फिल्म गेम चेंजर और transitional object के साथ रिलीज हुई थी।

Tags