नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग करने, कचरा इधर उधर नहीं फेंकने, ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान ना पहुंचाने का संदेश दिया

Through street drama, the message was given to use cloth bags instead of plastic, not to throw garbage here and there, not to harm the historical heritage.
Through street drama, the message was given to use cloth bags instead of plastic, not to throw garbage here and there, not to harm the historical heritage.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )।  स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत  अवध कॉलेजिएट , लखनऊ की  50 एनसीसी कैडेटस, 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया I 

इस दो दिवसीय अभियान मे कैडेट ने  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग करने, कचरा इधर उधर नहीं फेंकने, ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान ना पहुंचाने का संदेश दिया I पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से भी स्वच्छता के महत्त्व को समझाया और समझाया यदि हम सब इसका पालन करगे तो वास्तव में यह सच्ची देश सेवा होगी। स्वच्छता अभियान मात्र एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच में सम्मिलित होना चाहिए। हमारे द्वारा फैलाई गई गन्दगी हम सब के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालती है।

रीयूज, रिफयूज, रीडयूज व रिफयूज को अपना कर हम पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। हम सभी को अपने स्तर से अपने पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा, तभी स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज का निर्माण संभव हो सकेगा। इन समर्पित कैडेट्स ने विद्यालय के परिसर के बाहर और स्कूल में अपने मिशन को बढ़ावा देने के लिए  कृष्णा नगर कानपुर रोड में रैली निकालने का आयोजन किया,  ताकि हमारे समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।  स्कूल के प्रबंधक श्री सर्वजीत  सिंह और निर्देशिका श्रीमती जतिंदर वालिया के मार्गदर्शन में अवध कॉलेजिएट के इस प्रयास को संभव बनाने में  स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अमृता धनाईं और ANO, साधना PTI, के मार्गदर्शन और निरीक्षण का बहुत ही महत्व रहा।

Share this story