मितव्ययिता के साथ जल का इस्तेमाल करें- प्रो विभूति राय

Use water economically - Prof Vibhuti Rai
Use water economically - Prof Vibhuti Rai
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। आज की सबसे बड़ी आवश्यकता पीने योग्य जल को बचाने की है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की है। यह बात श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज, लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग एवं भूगर्भशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तथा लोकभारती के सहयोग से "आओ नदी को जाने" विषय पर  छात्र-छात्राओं के साथ परिसंवाद कार्यक्रम में मुख्य संवादकर्ता प्रो. विभूति राय, पूर्व विभागाध्यक्ष, भूगर्भशास्त्र, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कही।

लोकभारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय ने नदियों के संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि आज हमें आवश्यकता है अपनी नदियों पोखरों एवं कुओं से जोड़ने की। जब हम इसे जुड़ेंगे तभी समाज में जल का संतुलन बरकरार रहेगा।


पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, केंद्रीय भूजल बोर्ड अजय वीर सिंह ने भूमिगत जल एवं नदी के परस्पर संबंध को विस्तार से बताया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने कहा कि हमें पोखरों की आंहों को सुनना होगा, हमने लखनऊ में पोखरों को मरते देखा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी विरासत को जानकर ही गौरवान्वित महसूस कर सकोगे। स्वागत उद्बोधन अंशुमाली शर्मा, अध्यक्ष, भूगर्भशास्त्र विभाग ने दिया तथा संचालन प्रो. भारती पाण्डेय, अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक एवंछात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this story