भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को बलरामपुर का करेगे दौरा
BJP District President Pradeep Singh told that Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya will visit Balrampur on Monday.
May 5, 2024, 18:46 IST
बलरामपुर ( वैभव ) सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। छोटा परेड में आयोजित लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र एवं विधानसभा उपचुनाव गैसड़ी के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू के नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह दस बजे छोटा परेड ग्राउण्ड में नामांकन सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इसी के साथ ही लोकसभा प्रत्याशी साकेत मिश्र व गैसड़ी विधानसभा प्रत्याशी शैलेश सिंह शैलू के साथ जाकर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कराएंगे।
छोटा परेड ग्राउण्ड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर जनसमर्थन हासिल करेंगे। उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केशव मौर्य के साथ कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका व पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।