आविर्भाव दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

Various programs will be held on the day of emergence
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का आविर्भाव दिवस बुधवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, परिसर में पौधरोपण, रंगोली प्रतियोगिता और तकनीकी शिक्षा के उन्नयन में युवाओं के योगदान विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

बीफार्मा का परीक्षा परिणाम घोषित

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के सातवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। छात्र अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट के वन विव पर देख सकते हैं। वहीं, परीक्षा परिणाम से संबंधित डिजिटल टेबुलेशन रजिस्टर संस्था के लॉगइन पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी। इसके अलावा जिन छात्रों की एबीसी आई डी नहीं बनी है उनका परीक्षा परिणाम रोक दिया गया है।

Tags