वेदव्यास आश्रम , नैमिषारण्य सीतापुर में होगा 27, 28 जुलाई को दो दिवसीय पूर्वी उत्तर प्रदेश महेश्वरी सभा का अधिवेशन

The two-day convention of Eastern Uttar Pradesh Maheshwari Sabha will be held on 27th and 28th July at Vedvyas Ashram, Naimisharanya Sitapur
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। पूर्वी उत्तर प्रदेश महेश्वरी सभा का अधिवेशन शनिवार एवं इतवार को दिनांक 27, 28 जुलाई को वेदव्यास आश्रम  नैमिषारण्य सीतापुर में हो रहा है इसमें माहेश्वरी  समाज महासभा के सभापति  संदीप काबरा जोधपुर महासभा

के सचिव अजय काबरा भदोही विशेष अतिथि उत्तर प्रदेश शासन की विशेष  गृह सचिव  राकेश मालपानी स्वागत अध्यक्ष  देव कृष्ण चांडक पूर्वी उत्तर प्रदेश महेश्वरी सभा के अध्यक्ष  वीरेंद्र कुमार सचिव रवींद्र गांधी  श्रीराम महेश्वरी नवल महेश्वरी  विनोद प्रकाश विनम्र महेश्वरी  देवकीनंदन माहेश्वरी सभा को संबोधित करेंगे  सभा में लखनऊ माहेश्वरी समाज ट्रांस गोमती माहेश्वरी समाज प्रयागराज गोरखपुर अयोध्या श्रावस्ती लखीमपुर सीतापुर रायबरेली मिर्जापुर सुल्तानपुर बलिया करीब 33 जिलों के संगठन के लोग उपस्थित होंगे।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी ने बताया कि समाज के विभिन्न प्रतिभा के धनी लोगों का सम्मान एवं कला प्रदर्शन   विशिष्ट क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए आईएएस पीसीएस इंजीनियर डॉक्टर एवं रक्तदान व सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों का भी सम्मान होगा महिला मंडल की बैठक एवं युवा मंडल का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

Tags