लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय की कॉन्फ्रेंस की पुस्तक का विमोचन किया
कुलपति ने संकाय में शोध आधारित कार्यक्रमों एवं संकाय के शिक्षकों और छात्रों की शोध कार्यों में सहभागिता के लिए बधाई दी l संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर ए. के. सिंह ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में टेलर एंड फ्रांसिस में 38 शोध पत्र, जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, इमेज प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेशन आदि नई भविष्य की तकनीकी पर शोध पत्र प्रकाशित किए गए l
मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में 59 शोध पत्र जिसमे से 12 शोध पत्र ब्रिटेन, युगांडा, मॉरीशस, सऊदी अरब के डिलेगेट्स के द्वारा इंडस्ट्री 4.0, 3D प्रिंटिंग, बायोमैकेनिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स संबंधित शोध पत्र प्रकाशित किए गए थे। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस के कोऑर्डिनेटर डॉ. जीशान अली सिद्दीकी, डॉ सिद्धार्थ सिंह, डॉ कमलेश तिवारी सहित कांफ्रेंस आर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित रहेl