लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय की कॉन्फ्रेंस की पुस्तक का विमोचन किया 

The Vice Chancellor of Lucknow University released the book of the conference of the Faculty of Engineering and Technology
The Vice Chancellor of Lucknow University released the book of the conference of the Faculty of Engineering and Technology
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय में सत्र 2023-24 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस ICCICS-2023 की पुस्तक “रीसेंट एडवांसेस इन कम्प्यूटशनल इंटेलीजेंस एंड साइबर सिक्योरिटी“ , टेलर एंड फ़्रांसिस प्रकाशन एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस  RACMEE-2023 की “रीसेंट एडवांसेस इन सिविल,मैकेनिकल एंड इलेट्रिकल इंजीनियरिंग” की पुस्तक श्रृंखला  का लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने विमोचन किया l

कुलपति ने संकाय में शोध आधारित कार्यक्रमों एवं संकाय के शिक्षकों और छात्रों की  शोध कार्यों में सहभागिता  के लिए बधाई दी l  संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर ए. के. सिंह ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में  टेलर एंड फ्रांसिस में 38 शोध पत्र, जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, इमेज प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेशन आदि नई भविष्य की तकनीकी पर शोध पत्र प्रकाशित किए गए l


 मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग  और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा  संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में 59 शोध पत्र जिसमे  से 12  शोध पत्र  ब्रिटेन, युगांडा, मॉरीशस,  सऊदी अरब के डिलेगेट्स के द्वारा इंडस्ट्री 4.0, 3D प्रिंटिंग, बायोमैकेनिक्स, नैनोटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स संबंधित शोध पत्र  प्रकाशित किए गए थे। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस के  कोऑर्डिनेटर डॉ. जीशान अली सिद्दीकी, डॉ सिद्धार्थ सिंह, डॉ कमलेश तिवारी सहित कांफ्रेंस आर्गेनाइजिंग कमेटी के  सदस्य उपस्थित रहेl

Share this story