विद्यास्थली बना प्रांत का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय, विद्यार्थियों ने मलिहाबाद क्षेत्र में लहराया परचम
Vidyasthali became the best school of the province, students hoisted the flag in Malihabad area
Thu, 25 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023-24 में विद्यास्थली के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया और क्षेत्र में सबसे अव्वल स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने 93.4% अंकों के साथ टॉप किया। वहीं अतुल कुमार मौर्य व शिपाली यादव क्रमशः 92 % व 91% अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
कक्षा 10 में अनुष्का गौतम व रिधिमा ने 92% अंकों से बाजी मारी वहीं राहुल गौतम ने भी 91% अंक हासिल कर शीर्ष विद्यार्थियों में अपना नाम बनाया। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शन के लिए अपने अभिभावक शिक्षकों व विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। टॉपर अनुष्का गुप्ता ने बताया कि वर्षभर निरंतर प्रयास व श्रेष्ठ मार्गदर्शन से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा वर्मा व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई संदेश दिया।