समुदाय में कल्याणकारी कार्यक्रम करने वाले संगठनों के अनेक प्रतिनिधियों से विनोबा विचार की सुंदर चर्चा

A beautiful discussion on Vinoba's thoughts with several representatives of organisations doing welfare programmes in the community
 
A beautiful discussion on Vinoba's thoughts with several representatives of organisations doing welfare programmes in the community
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)।  टाटा कंसल्टेंसी सर्विस,     वृक्ष मित्र, अजीम प्रेमजी             फाउंडेशन रिस्पांसबेल सिटीजन  फाउंडेशन टायनी एक्ट जयजेंतिक इंपैक्ट , जैसी तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधियों से किशन भाई।लड्ढा जी के सहयोग से आयोजित बैठक श्री जयेश भाई के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
जिसमें सभी ने अपने अंदर के भाव को प्रस्तुत किया। बाबा के अनेक विचार कमीशन नहीं मिशन काम करेगा,मशीनरी नहीं मिशनरी बनो ।  इसमें ज्यादातर लोग सी एस आर गतिविधि के लिए  अपनी।संस्थाओं की।तरफ से धनराशि।उपलब्ध कराने लोग थे।इसलिए जयेश भाई ने समाज से ह्रदय से जुड़ने का आवाहन किया। भावना का महत्व भी।समझाया। आशीष भाई, विंग कमांडर शर्मा, किशन भाई कोमल बहन अल्पना बहन बैंक आफ अमेरिका की अदिति रायजादा कबीर आश्रम के महाराज जी,  भी उपस्थित रहे। प्रिया बहन ,विनय भाई और।देवेंद्र भाई मौजूद रहे।

Tags