गजब टाइमिंग ,लोकतंत्र में कब उठाना है गिराना है कहते ही मंच गिर गया
Bihar Assembly Election 2020 ऐसा देखने को मिल जाता है जो Viral Video बनता है ऐसा ही हुआ जब भाषण देते ही मंच टूटा

X
Rajiv Shrivastava29 Oct 2020 6:25 AM GMT
National News Desk -समय चुनाव का है और बिहार में तो मंच पर बैठने की ऐसी होड़ मची रहती है कि हर कोई मंच पर ही बैठना चाहता है ।
ऐसा एक Viral Video हो रहा है जिसमे दिखाया जा रहा है कि एक नेता मंच से भाषण दे रहा है और कह रहा है कि लोकतंत्र में जनता जानती है कि कब उसे किसे उठाना है और कब गिराना है और यह कहते ही मंच धड़ाम से गिर गया जिसके बाद लोगों ने जाकर नेता को उठाया ।
चुनाव के दौरान मंच का कभी कभी टूट जाना हम देखते रहे हैं लेकिन बिहार के जाले में महागठबंधन के उम्मीदवार का मंच क्या बोलते बोलते ढह गया ये सुनिये! pic.twitter.com/E6oITWdfLp
— Sukesh Ranjan (@RanjanSukesh) October 29, 2020
इस video के सामने आते ही लोगों द्वारा twitter पर चटखारे ले कर कमेंट किये जा रहे हैं ।
सुकेश जी टाइमिंग सही था
— Riyazuddin sheikh (भारतीय) (@Riyazsh81544222) October 29, 2020
पर ये है कबका
कहाँ का है
किस पार्टी के प्रचार का है
Next Story