स्वयंसेवकों का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम सम्पन्न

Physical intensive program of volunteers completed
 
Physical intensive program of volunteers completed

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पूर्व भाग द्वारा शालीमार पार्क निकट डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय गोमती नगर लखनऊ में संघ के चयनित स्वयंसेवकों का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में लखनऊ पूर्व भाग के सभी चौदह नगरों/इकाइयों से चयनित स्वयंसेवकों ने अभ्यास कर शारीरिक विषयों दंड, दंड युद्ध, पद विन्यास, नियुद्ध, समता, यष्टि, योग आसन आदि का प्रदर्शन किया। मंच पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, विभाग संघचालक अरविंद जैन जी व भाग संघचालक प्रभात जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने कहा कि संपूर्ण विश्व आज भारत और हिंदू समाज की और आशावान दृष्टि से देख रहा है। धरती पर जितने भी महापुरुषों ने अवतार लिया सभी ने समाज का संगठन एवं व्यक्ति निर्माण का कार्य ही श्रेष्ठ बताया है। जबकि संघ ने इस कार्य को करने का प्रण लिया और सन 1925 से संघ इसी कार्य में लगा है, जोकि शाखा से ही संभव है। अनिल जी ने आए

स्वयंसेवकों से आवाह्न किया कि हम और अधिक सक्रिय हों, अपनी क्षमता बढ़ाएं अगले कार्यक्रम में हम और अच्छा प्रदर्शन करे ऐसा सभी का प्रयास हो।

कार्यक्रम का संचालन भाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख अमित जी एवं सह भाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख अंकुर जी ने किया। इस दौरान राम लखन जी, सह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख, अनिल, विभाग प्रचारक, अरुण, मां सह भाग संघचालक, ज्योति प्रकाश, भाग कार्यवाह , मनुदेव, सह भाग कार्यवाह , कमलेश, भाग सायं प्रचारक, आशुतोष, राजेश, सुधीर, सतेन्द्र , शैलेन्द्र, प्रमोद, विनोद व अन्य कार्यकर्ता व 300 से अधिक पुर्ण गणवेश में स्वयंसेवक उपस्थित हुए।

Tags