मतदान राष्ट्र के लिए अति आवश्यक है: अमरनाथ मिश्रा
Voting is very important for the nation: Amarnath Mishra
May 20, 2024, 06:55 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर एल पाण्डेय)। व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि लखनऊ के समस्त निवासियों आपसे निवेदन है कि कल 20 तारीख़ सोमवार को लोकतंत्र के महापर्व का दिन है इस दिन हमें मतदान करना है और कराना है याद रखें हर धर्म में दान का विशेष महत्व है और मतदान राष्ट्र के लिए अति आवश्यक है क्योंकि ये राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है इसलिए मतदान अवश्य करें और दूसरों को भी प्रेरित करें ।
अमरनाथ मिश्रा चीफ़ वॉर्डन सिविल डिफ़ेंस लखनऊ अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल ने बताया कि कल मेरे बेटे बहू ने मुझे सरप्राइज़ कर दिया जब उन्होंने कहा पापा हम कल आ रहे हैं। पूछने पर बताया कि 20 को मतदान है हम उन्नीस की सुबह पहुँच जाएंगे वो दोनों Ireland की rajdhani Dublin में रहते है और आज सुबह वह दोनों आ गए।