क्या है बर्ड फ्लू वायरस ,इसका इंडिया में है कितना प्रभाव कैसे फैलता है
bird flu avian influenza H5N1 के कारण फैलता है , यह एक वायरस है जो chiken या duck से फैल सकता है

हेल्थ डेस्क -बर्ड फ्लू क्या है(what is bird Flu)
बर्ड फ्लू एक वायरस avian influenzaएवियन इन्फ्लूएंजा( H5N1) के कारण फैलता है और यह बर्ड के कारण फैलता है जो भी इसके संपर्क में अतः है उसको भी यह वायरस जकड लेता है | यह इन्फेक्टेड बर्ड को टाच करने से या उसके बीट के कारण भी हो सकता है | यह ऐसी बीमारी है की जिसके कारण इन्फेक्टेड बर्ड के संपर्क में आने पर खासकर किसी भी माध्यम से अगर उसका बीट ह्यूमन बॉडी के अंदर चला गया या उसके ड्रॉप्लेट्स भी संपर्क में आ गए तो bird flu human body को इन्फेक्टेड कर देता है |
बर्ड फ्लू के लक्षण (the bird flu symptoms)
bird flu से इन्फेक्टेड होने वाला व्यक्ति उसको बुखार शरीर में दर्द और लगातार नाक बहा करती है यह सबसे बड़ा लक्षण हो सकता है अगर ऐसा लक्षण किसी के अंदर पाया जाता है तो यह संदेह हो सकता है की व्यक्ति के अंदर bird flu symptoms हो सकते हैं |
मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण (avian influenza in poultry)
मुर्गियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है कि जो भी मुर्गी bird flu infected रहती है उसके आँख से पानी निकलता रहता है और उसका पेट भी खराब हो जाता है | वैसे सबसे ज्यादा bird flu से बतख होती है और उनके कारण यह फ़ैल जाता है खास कर पानी में एक साथ रहने से अगर अन्य जानवर उनके संपर्क में आते हैं तो जाता है और उनके संपर्क में आने वाले मानव भी इससे संक्रमित हो जाते हैं | पंजाब सरकार ने प्रदेश में bird flu के खतरे को देखते हुए high alert किया
Even as no case of avian influenza, or bird flu, was reported in the state so far, the #PunjabGovernment has sounded an alert and pulled all stops to keep Punjab safe from the possible effect of outbreak in its neighbouring states. https://t.co/O4UwNvKxV6
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) January 7, 2021
मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू के लक्षण पाए गए हैं वहां कौवे मृत पाए गए जिसमे बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है |
राजस्थान में भी शनिवार तक 522 केस पाए गए थे जिसमे कौवों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी |
अभी तक केरल राजस्थान मध्य प्रदेश हिमांचल रदेश में केस पाए जा चुके हैं |
Over 4 lakh chickens died here in a month. We sent samples to Jalandhar. Samples from different poultry farms were also sent to Bhopal - samples from two of these were found positive for H5N8 (avian influenza): JP Dalal, Animal Husbandry & Dairying Fisheries Minister, Haryana pic.twitter.com/6WJO8EdZcp
— ANI (@ANI) January 8, 2021